Life Coach - Author - Graphologist

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर

सोमवार, 18 फ़रवरी 2013

मज़ाक – मज़ाक में – जौली अंकल


मज़ाक – मज़ाक में – जौली अंकल बंसन्ती ने जैसे ही वीरू के सामने खाने की थाली रखी तो उसने कहा कि तुम्हारी मौसी की मज़ाक करने की आदत अभी तक गई नही। बंसन्ती ने पूछा कि अब उन्होनें तुम्हें ऐसा क्या कह दिया कि फिर से जनवरी के इस ठंड भरे महीने में भी तुम्हारा पारा जून की गर्मी की तरह तेजी से चढ़ रहा है। वीरू ने कहा ऐसी तो कुछ खास बात नही है, बस आज तुम्हारी मौसी मेरे से फिर पूछ रही थी कि तुम मेरी बेटी बंसन्ती के साथ शदी करके खुश तो हो न? बंसन्ती ने नाक भौं चढ़ा कर कहा कि इसमें बुरा मानने की क्या बात है, तुम भी तो हर समय मेरे साथ मज़ाक करते रहते हो, मैने तो तुम्हारी बात का कभी बुरा नही माना। वीरू ने अपने चेहरे को थोड़ा गंभीर बना कर अपनी पत्नी से दिल्लगी करते हुए कहा कि मैने शादी से पहले भगवान से अपने लिये जो कुछ मांगा था वो सब कुछ उसने दे दिया, बस एक जगह न जाने उसने कैसे थोड़ी सी गलती कर दी? बंसन्ती ने अपने पति से कहा कि आखिर मुझे भी तो बताओ कि आपने अपने भगवान से क्या-क्या मांगा था और उसने देने में तुम्हारे साथ कहां नाइंसाफी कर दी। वीरू ने कहा कि मैने कुछ अधिक तो नही बस भगवान से अपने लिये अपनी कमाई 7 अंको में, बचत 6 अंकों में, घर 5 बैडरूम का, एक बढ़िया सी 4 पहियों वाली गाड़ी, महीने में काम से तीन हफते की छुट्टी, 2 प्यारे से बच्चे और एक गूंगी बीवी की मांग की थी। भगवान ने बाकी सभी कुछ तो ठीक से दे दिया बस बीवी देने में चूक कर गये। गूंगी बीवी की जगह ऐसी बीवी दी है जो रेड़ियों और टीवी की तरह कभी चुप ही नही होती। रेड़ियों टीवी में भी उन्हें बंद करने के लिये बटन लगा होता है लेकिन मुझे लगता है कि तुम्हें चुप करवाने के लिये तो सारी दुनियां के वैज्ञानिक मिल कर भी कोई ऐसा स्विज नही बना सकते। बंसन्ती ने वीरू के इस हंसी के तमाषे को समझे बिना अपने पति से कहा कि तुम्हारे जैसे लोगो को भगवान छप्पड़़ फाड़ कर भी मन की सारी मुरादें दे दे तब भी आप उस का शुक्रिया अदा करने की बजाए उसके दोश ही निकालते रहते हो। शदी से पहले तो तुम ही कहते थे कि मेरी बातों को सुन कर तुम्हारे दिल में फूल खिल जाते है। वो मैं ही थी जिसे पहली नजर में देखते ही तुम्हारे होश उड़ गये थे और तुमने सपनों का महल बनाते हुए अपने घरवालों से कहा था कि जल्द से जल्द इस पूनम के चांद के साथ मेरी शदी करवा दो। जब पंडित जी ने कहा कि अभी कुछ समय तक अच्छा मुर्हत नही है तो तुमने कहा था कि मुर्हत का क्या करना है। आप जल्दी से लड़की के हाथो में मेंहदी लगा दो, हम शहनाई बजाने की तैयारी करते है। घर के बर्जुगो के मना करने पर भी आप उल्टा-सीधा दिमाग लड़ा कर बिना शुभ मुर्हत के ही घोड़ी पर चढ़ कर बारात ले आये थे। जब मेरी डोली तुम्हारे घर पहुंची थी तो तुम्हारे घर वालों ने घी के दीये जलाये थे। तुम्हारे घर में हर किसी की जुबान पर एक ही बात थी कि जन्मों से बिछड़े दो बदन मिल कर एक जान हो गये है। तुम भी बात-बात पर अपने दिल पर हाथ रख कर सारा जीवन साथ निभाने की कसमें खा रहे थे। कल तक मुझे देखते ही जहां तुम्हारे दिल और आखों में ठंडक पड़ती आज मेरी परछाई के करीब आते ही तुम्हारे हाथ पांव ठंडे होने लगते है। वीरू ने हालात की नाजुकता को समझे बिना मज़ाक का और आंनद लेने की मंशा से उसे तीखा बनाते हुए बसन्ती को उल्टी-सीधी बाते सुनानी शुरू कर दी। उसने बंसन्ती से कहा कि मैं तो तुम्हारा चिकना चेहरा देख कर फिसल गया था। मैने तो ऊपरी मन से शादी के लिये कहा था परंतु तुम्हारे घर वालों ने मेरा मोटा माल देख कर एक चिड़िया की तरह झट से मुझें फंसा लिया था। वीरू यह सब कुछ मज़ाक ही मज़ाक में कह रहा था। लेकिन बंसन्ती एक क्षण के लिये भी वीरू की नीयत को नही समझ पाई और उसका चेहरा नीला- पीला होने लगा था। इन दोनों की नोंक-झोंक को देख कर यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था कि इनमें से कौन अधिक चतुर है। क्योंकि कोई व्यक्ति कितना चतुर है, इसका अंदाजा उसके जवाबों से लगाया जा सकता है, इसी के साथ ही कोई व्यक्ति कितना बुद्विमान है, इसका अंदाजा उसके द्वारा किये गये प्रश्नों से लगाया जा सकता है। लेकिन यहां तो दोनों ही एक दूसरे के ऊपर नहले पर दहला साबित हो रहे थे। किसी संत ने बिल्कुल सच कहा है कि जीवन को सफल और कामयाब बनाने के लिये दो चीजें बहुत जरूरी है एक हंसी-मज़ाक और दूसरी चुप्पी। इस का तर्क वो इस तरह से बताते है कि हंसी-मज़ाक से हर समस्यां हल हो जाती है और चुप्पी से हर समस्यां को टाला जा सकता है। यदि हम मज़ाक-मज़ाक में किसी बात को मौके के हिसाब से ठीक से बोलना नही जानते तो वहां हमारा चुप रहना ही अच्छा होता है। यह सच है कि हंसी-मज़ाक हर किसी को सदा ही खुषी और आनंद देता है लेकिन हर मज़ाक की एक लक्ष्मण रेखा तह करना जरूरी है। जो लोग इस रेखा को नही समझ पाते वो कुछ छोटी-छोटी बातो पर सदा के लिये बातचीत खत्म कर देते है जबकि असल में अंदर कुछ बात होती ही नही। वीरू बंसन्ती की तरह किसी भी दूसरे इंसान पर बिना बात के बरस पड़ना बहुत आसान है परंतु यदि हम दूसरों के जीवन की राह में फूल नही बिखेर सकते तो कम से कम हंसी-मज़ाक के माध्यम से मुस्कराहट तो बिखेर ही सकते है। दूसरों को खुश करने के लिये बड़प्पन की नही महानता की जरूरत होती है। जौली अंकल संत जी के विचारों को मन के तराजू में तोलते हुए यही आंकलन कर पायें हैं कि हंसी-मज़ाक सूर्य की तरह अकेला ही वो काम कर सकता है जो हजारों तारे मिल कर भी नही कर पाते। इस बात से तो कोई भी इंकार नही कर पायेगा कि प्यार से जीने के लिये हमारा यह जीवन भी बहुत छोटा है, ऐसे में किसी के दिल को दुखाने की बजाए क्यूं न सारा जीवन हंसी-खुशी के साथ जीते हुए मज़ाक-मज़ाक में गुज़ारा जायें। जौली अंकल

बुधवार, 13 फ़रवरी 2013

HINDI STORY - PYAR KA TOHFA by JOLLY UNCLE


’’ प्यार का तौहफा ’’ चंद दिन पहले जब वैलेनटाईन्स डे का बुखार सारे देष में तेजी से फैल रहा था तो वो इस बार अपना कुछ असर हमारे दिल पर भी छोड़ गया। वैलनटाईन डे के साथ-साथ बिल किलंटन जो कभी अमरीका के सबसे ताकतवर नेता थे और अपने (गोरे घर) यानि वाईट हाउस मे रहते थे, उनके प्यार के चर्चे भी समाचार पत्रों में खूब छपे। पढ़ कर हमें बड़ी ही हैरानगी हुई कि दुनियां के सब से बड़े औदे पर आसीन होने के बावजूद और उंम्र की परवाह किये बिना वो अपने प्यार का तौहफा अपनी प्राईवेट सैक्ट्री को दिये बिना क्यूं नही रह पाये? आखिर सच्चे प्यार में कुछ बात तो जरूर है। वो बात अलग है कि वाईट हाउस और अपने मुंह पर कालिख पोतने के बाद उन्हें अभी तक सगी बीवी और बेटी से मुंह छिपाना पड़ता है। इतनी महान हस्ती से प्रेरणा लेते हुए इस बार वैलंेनटाईन्स डे पर हम ने भी हिम्मत जुटा कर सोचा कि जो काम हम अपनी जवानी के दिनों में नही कर पाये। इस मौके का फायदा उठाते हुए उन्ही अरमानों को क्यूं न पूरा किया जाये? इस बार वैलंेनटाईन्स डे पर हम भी अपने प्यारे से दिल का तोहफा किसी को दे देकर देखते है। लेकिन अगले ही पल मन के किसी कोने से यह आवाज आई कि कही दिल लेने वाली सुंदर परी ने यह कह कर दिल लौटा दिया कि आप कोई दूसरा दिल पेष करो यह तो पिचका हुआ है तो बहुत किरकिरी हो जायेगी। इसी डर से मैने अपने नाजुक से दिल से खिलवाड़ करने की जगह तोहफे में फूल देने का मन बनाया। मेरे दिल ने मेरी हरकतो को भांपते हुए कहा, बड़े मियां दिल दो या फूल किसी ठीक-ठाक हम उम्र को ही देना। यदि किसी खूबसूरत जवां हसीना की तरफ हाथ बढ़ा तो मैं उम्र के इस पढ़ाव में ऐसे झटके बर्दाष्त नही कर पाऊगा। फिर मुझ से षिकायत मत करना क्योंकि ऐसे झटको के बाद और अधिक धड़कना मेरे बस में नही है। मैने सभी घरवालों से नजर बचा कर दाल-सब्जी की खरीददारी से थोड़े बहुत बचाये हुए पैसो को इकट्ठा करके पड़ोसी के बेटे को बाजार से कुछ फूल लाने को कहा। थोड़ी देर बाद उस बेवकूफ लड़के ने गुलाब के खुषबूदार फूलों की जगह प्लास्टिक के चंद फूल मेरे हाथ में थमा दिये। मैने उसे गुस्सा करते हुए कहा कि तुम्हें तो ताजे फूल लाने को कहा था। जरूरत से अधिक स्मार्ट उस बच्चे ने झट से कह डाला कि अंकल आप से इस उम्र में किसी ने यह फूल लेने तो है नही, मैने सोचा कि क्यूं आपके पैसे बर्बाद करू? कम से कम यह प्लास्टिक के फूल अगले दो चार साल तो आपके काम आ जायेगे। प्लास्टिक के फूलों को एक कौने में छिपा कर मैने अपने पोते से कहा कि बेटा जरा जल्दी से मेरे दांतो का सैट तो उठा ला। उसने खेलते-खेलते बिना मेरी बात की परवाह किये कह दिया कि दादा जी खाना तो अभी बना नही, अभी से दांत लगा कर क्या करोगे? अब मैं उसको यह भी नही कह सकता था कि मुझे अभी खाना नही खाना, तेरे दोस्त की दादी को स्माईल देने के साथ फूल देने है। हम बर्जुग जो छोटी सी बात को कहने के लिये बरसों हिम्मत नही जुटा पाते, उसी बात को नई पीढ़ी बिना सोचे समझे एक पल में कह देती है। कभी किसी ने सोचा न होगा कि जमाना इतनी तेजी से करवट लेगा कि प्यार करने और उसके इजहार करने के सभी तरीके बदल जायेगे। आऐ दिन पुराने रिष्तो का गला घांेट कर हर कोई नई रिष्ते बना रहा है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि आज के इस युग में किसी को दिल के टूटने का गम नही सताता। लोग ज्यादा वक्त न गवां कर डिष टी,वी, के रिमोट की तरह नई राह तलाषने लगते है। इसीलिये षायद आऐ दिन नई-नई जोडियां और हर तरफ नया प्यार देखने को मिलता है। इस बात को झुठलाना भी गलत होगा कि प्यार उम्र का मोहताज होता है या प्यार को किसी एक दायरे में बांधा जा सकता है। सबसे बड़ी सच्चाई तो यही है कि प्यार पर किसी का कोई जोर नही होता। परंतु जमाने के बदलते हालात को देख कर प्यार को प्यार कहना भी सही नही लगता। प्यार के इस खेल में यदि आप विजयी होना चाहते है तो आपको अपनी इन्द्रियों पर सम्पूर्ण नियंत्रण रखना होगा। जब आप स्वयं से प्रेम करना सीख लेगे तो दूसरे आपसे नफरत करना खुद ब खुद छोड़ कर प्यार करने लगेगे। सच्चे प्यार को समझने के लिए जहां ज्ञान जरूरी है, वहीं उसे महसूस करने के लिए अनुभव की आवष्यकता होती है। दूसरों को अपने से जोड़ने के लिये हमें सबसे पहले उनको को प्यार से अपना बनाना पड़ता है। हम जिन्हें सही अर्थो में प्रेम करते है, हमारा स्वरूप व व्यक्तित्व बिल्कुल वैसा ही बन जाता है। प्यार के इस व्यापारिक लेखे जोखे को जानने के बाद एक बात तो साफ हो जाती है कि आप जितना प्यार किसी को देंगे, उतना ही अधिक प्रेम-प्यार आप पायेंगे। आपके पास प्यार जितना अधिक होगा, इसे दान करना उतना ही सहज हो जाता है। प्यार का तौेहफा किसी को भी देने से पहले जौली अंकल का कहना है कि इस बात का ध्यान जरूर रखे कि यह तोहफा सिर्फ उसे ही दिया जाये जो सही मायनों में आपके प्यार की कद्र जानता हो। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, रिष्ते कांच की तरह होते है, यदि इन्हें संभाल कर न रखा जाये ंतो यह बहुत जल्द टूट जाते है और साथ ही फिर चुभते भी बहुत है।

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2013

Compromise by JOLLY UNCLE


Compromise The doctor had a look of surprise on his face when he asked Khadak Singh, “How have you broken 3 teeth simultaneously?” Khadak Singh explained the reason behind this to the doctor and said, “Today my wife prepared Halwa for me, but somehow that halwa became so hard that my 3 teeth broke while eating it.” The doctor again asked Khadak Singh, “If the Halwa had become so hard, then why did you not refuse to eat it in the first place?” Khadak Singh again answered in a muffled voice, “Doctor, had I refused to eat the Halwa, my wife would have definitely broken my entire set of 32, at that very moment.” Hearing the reply of Khadak Singh, the doctor had a look of astonishment on his face as he said, “Although I have heard about newlywed couples failing to understand each other for a number of years in Canada and England, but it is quite surprising to hear such a scenario in India.” Looking at the doctor, Khadak Singh took a deep breath and said, “Sir, not only does this happen with foreigners, but it also happens with Indian people as well. I think you are still not married, because every married person is well aware of the fact that Marriage is basically a big compromise in Life. Even against your wishes, there are many things married people are forced to do because their partner likes them. Every married person has to make compromises to keep their married life running smoothly without any troubles. A famous poet has even composed a few lines on it that say… “You don’t get everything in Life. Some are missing out on their piece of land, while some are deprived of their chunk of sky.” And not only in marriage, compromise is that reality which prepares us for the short-falls that we keep facing in our everyday life. Right from daily needs to indulgence in taste to facing difficult circumstances, men serving in armed forces have to make big compromises to face extremely difficult situations posed during their services to the country.” Khadak Singh, who valiantly fought for his country in the Kargil War, had now taken voluntary retirement from the Army and had returned to his house. During his service in the Army, he was given the task of training the dogs. Doing his work with full involvement, Khadak Singh had slowly grown very fond of dogs. After coming back from the Army, Khadak Singh thought of bringing a dog at home to kill his boredom. So next day he headed towards a pet-shop owned by a veterinary doctor in his town. After reaching the shop, Khadak Singh had a close look at all the dogs available for sale, but the moment he saw their price tags, he was extremely disappointed and thought, “How can I afford these dogs?” Thinking of the price, he decided to go back empty handed from the shop. But just when he was at the main door of the shop, he saw a very lazy dog lying helplessly in the corner. When he asked about the price of that dog from the shopkeeper, the shopkeeper said, “Why are you so interested in that dog? That dog is not only sick, but it also has a limp due to a broken leg.” Hearing the shopkeeper, Khadak Singh said to him quite firmly, “Just leave aside everything else and tell me the price of that dog.” The shopkeeper was surprised and said, “If you have liked that dog so much, then you pay me anything as per your wish, because I am not very keen on spending a big amount for the dog’s treatment. But I am again reminding you that this dog will neither play nor run with you because it’s one leg is totally useless, and it is barely able to walk with a limp.” After hearing the shopkeeper, Khadak Singh was lost in his thoughts for a few moments. Looking at the worried look on Khadak Singh’s face, the shopkeeper said, “I was telling you, who would buy a limping dog for his house?” Khadak Singh finally spoke after a big pause, “No sir, this is not the reason. In fact, I actually require this type of a dog for my home, but I do not have sufficient money to pay you at this moment.” Hearing Khadak Singh’s reply, the shopkeeper said, “Sir I have no issues, you take the dog with you now, and pay me the remaining amount afterwards. But before you take this dog, I want to know the reason behind your choice of a limping dog, when you have the choice of choosing so many other healthy and beautiful dogs at my shop?” Hearing the word limp again and again was cutting through the heart of Khadak Singh like a dagger, and he lifted a leg of his trouser to show the shopkeeper his artificial leg and said, “See, even I am impaired, and I lost this leg while fighting the enemy in Kargil, where a bullet went piercing through my leg. This leg that I have here is an artificial one, made of wood.” Addressing the shopkeeper, he again said, “But how would you know the pain of losing something when you have never really experienced it.” Khadak Singh again spoke in a thoughtful manner, “As long as we are not subjected to pain, we never really understand the pain of other people. I had been looking for this kind of Dog because it could compromise life just like me and also walk slowly at my pace. If I take this dog along with me, we both will be able to comprehend each other’s pain and problems and would succeed in living a fulfilling life together.” When Khadak Singh finally started leaving the shop with the dog, the shop owner could hear his inner voice echoing in the back of his mind saying, “There could not be a more selfless act than understanding the troubles and pain of others. And these deeds were not only noticed by people, but also by the almighty God himself. The biggest truth about life is that every moment of it is controlled by the almighty God. That’s why it was better if we handed over the reins of our life in the omnipotent hands of God. If we try to understand the preaching of enlightened souls, we realize that those who put their heart and soul into serving others completely forget the pain and worries in their own lives. As a matter of fact, any person who understood his shortcomings will never find faults in others even in his dreams. In this world, fortunate people are those who change themselves according to the need of a relationship, and not those who try changing others on their own terms. Great people have always said that true love has nothing to do with the physical state of a person. Speaking from his experience, Jolly Uncle also agrees to the fact that anyone who knows the real art of adjusting according to the situation happens to live life in totality, because the ability to adjust to difficult situations in life is indeed a rare trait that is only found in a handful among millions. Motto of the Story “If your behaviour towards others is friendly, then others will also reciprocate in the same way.”