Life Coach - Author - Graphologist

यह ब्लॉग खोजें

फ़ॉलोअर

बुधवार, 18 नवंबर 2009

स्वभाव

एक बार एक साधु महात्मा नदी के किनारे से गुजर रहे थे, उन्होंने एक कीडे क़ो नदी में गिरते देखा, तो पास जाकर उसे बचाने की कोषिष करने लगे उसे झट से उठा कर जैसे ही पानी से बाहर निकाला तो उस कीडे ने साधू महाराज को बहुत जोर से डंक मार दिया। साधू के हाथ से वो कीड़ा गिरकर फिर छटपटाते हुए नदी में डूबने लगा। साधु महाराज ने 2-3 बार फिर से उसे बचाने की कोषिष की लेकिन जैसे ही वो अपना हाथ उस कीड़े को बचाने के लिए आग बढ़ाते वो कीड़ा उन्हें हर बार डंक मार देता। पास से गुजरते एक राहगीर ने साधू महाराज से पूछा कि महाराज वो कीड़ा बार-बार आपको डंक मार रहा है, आप फिर भी उसे बचाने की व्यर्थ कोषिष क्यूं कर रहे हो? साधू महाराज ने बड़ी ही नम्रतापूर्वक कहा, उस कीड़े का स्वभाव है डंक मारना और मेरा स्वभाव है, जीवन बचाना। अगर वो कीड़ा होते हुए अपना स्वभाव नहीं छोड़ सकता तो मैं अपना स्वभाव कैसे छोड़ दूं? साधू महाराज ने आगे समझाते हुए कहा कि हमारा जीवन एक नाटक की तरह है, यदि हम इसके कथानक को ढंग से समझ लें तो सदैव प्रसन्न रह सकते हैं।
मुझे यह कहानी इसलिये याद आ गई, क्योंकि कुछ दिन पहले कुछ सरकारी डाक्टर और अफसर हमारे इलाके में आकर सभी कालोनी निवासियों को साफ-सफाई रखने और बीमारियों से बचाव के तरीके समझा रहे थे। मैंने बहुत ध्यान से जब सब तरफ देखा तो पाया कि इस बैठक में अधिकतर 40-50 साल की उम्र के अच्छे पढ़े-लिखे और जिम्मेदार नागरिक षामिल थे। सरकारी अफसरों ने काफी समय लगा कर हमें साफ-सफाई और अच्छे रहन-सहन के बारे में हर प्रकार की जानकारी बहुत ही बरीकी से दी। हमने भी उनकी बातें बहुत गौर से सुनीं और पाया कि इनमें से अधिकतर बातें हम सब लोग जानते है। फर्क सिर्फ इतना है, कि हम लोग व्यावहारिक जीवन में उन पर अमल नहीं करते क्योंकि हमने इन्हें कभी भी अपने स्वभाव में शामिल करने की कोषिष नहीं की। हम अपना घर साफ करके कूड़ा-कचरा गली के कोने में फेंक देते है, और उम्मीद करते हैं कि सरकारी कर्मचारी आकर इसे अपने आप साफ करेंगे, फिर तब तक चाहे कोई महामारी ही क्यूं ना फैल जाये? हम तो अपना पल्ला झाड़ कर सारा इल्जाम सरकार पर थोप देते हैं।
हम अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में भेजकर अच्छी षिक्षा का इन्तजाम तो कर देते हैं, पर उन्हें जीवन के मूलभूत सिध्दान्त सिखाना भूल जाते हैं। हर परिवार सिर्फ यही चाहता है कि जीवन में उनके बच्चे अच्छी षिक्षा ग्रहण करके अधिक से अधिक धन कमाने की मषीन बन सकें। अच्छे नागरिक के गुण देने का कर्तव्य तो अधिकतर परिवार भूल जाते है। जाने अनजाने, हम अपने बच्चों को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को जागरूक करने की बजाए उनको अपने ही स्वार्थ तक सीमित रहने के लिये प्रेरित करने की भूल कर बैठते हैं। बाकी की सब बातों को भूलकर पैसा कमाना ही हमारी प्राथमिकता बन गई है। कहने वाले तो यह भी कहते हैं कि इस देष का अब कुछ नहीं हो सकता पर गौर से देखा जाए तो अभी बिगड़ा ही क्या है? अगर हम आज से भी अपने बच्चों को घर और स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ साफ-सथुरे जीवन का ढंग सिखाना षुरू कर दें, तो अच्छे नागरिक के सारे संस्कार हमारे बच्चों के स्वभाव में रचबस जाऐंगे। फिर उसके बाद उनको अच्छे रहन-सहन, साफ-सफाई और कानून की इज्जत करने के लिये हमारी तरह बुढ़ापे की उम्र में भाषण देने की जरूरत नहीं पडेग़ी।
यदि आज से भी जनसाधारण अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझना षुरू कर दें, तो हमें अपनी अधिकतर समस्याओं के समाधान के लिये सरकारी मषीनरी की तरफ नहीं ताकना पड़ेगा। अब अगर हम एक बार मन में ठानकर यह शुरूआत करें तो आने वाली पीढ़ियों के साथ-साथ हमारे समाज का भविष्य साफ-सुथरा, सुरक्षित और उज्जवल हो जाएगा। कुछ लोग जल्दबाजी के स्वभाव के चलते झूठी प्रंशसा पाने के लिए बिना सोचे समझे अपने स्वार्थ्र हेतू कुछ भी करने को तैयार हो जाते है। जबकि किसी काम को करने के बाद पछताने से बेहतर है कि काम करने से पहले उस पर सोच-विचार लिया जाए। ऐसे लोगो को यह भी नही भूलना चहिये कि इस तरह के स्वभाव के लोगो का साथ सज्जन पुरष कभी नही निभा पाते। सदैव अपने स्वभाव को सरल बनाओ तो आपका समय व्यर्थ नहीं जाएगा। जब आप अपने जीवन का महत्व समझकर चलते हो तो उस समय दूसरे भी आपको महत्व देंगे।
साधू-संतो की बात को पल्ले बांधते हुए जौली अंकल तो यही कह सकते है कि हम सभी को मिलकर आज अपने आप से यह वादा करना होगा कि हम अपने परिवार के साथ अपने खुद के स्वभाव को देष और जनहित में बदलेगे क्योंकि जनहित की सेवा करने वाले सेवा करते हुए भी सुखी देखे जाते हैं और स्वार्थी स्वभाव वाले तो अक्सर दुखी ही नजर आते है।          

कहीं देर न हो जाऐं

टीचर ने गप्पू को डांटते हुए कहा कि कम से कम 100 बार तुम्हें समझा चुका  हूँ कि स्कूल शुरू होने का समय सुबह सात बजे है। परन्तु तुम इतने ढीठ हो चुके हो कि कभी भी क्लास में आठ बजे से पहले नही आते। गप्पू ने मसखरी हंसी हंसते हुए कहा कि मैंडम आप मेरी चिंता बिल्कुल मत किया करो। आप अपना स्कूल समय पर शुरू करवा दिया करो। टीचर ने अपने गुस्से पर थोड़ा काबू रखते हुए गप्पू से पूछा कि हर दिन स्कूल में देरी से आने का कोई न कोई बहाना तुम्हारे पास जरूर होता है, आज कौन सा नया बहाना लेकर आये हो? गप्पू ने बिना किसी झिझक के मैंड़म से कहा कि आज तो स्कूल के लिये तैयार होने में ही इतनी देर हो गई कि कोई बहाना सोचने का समय ही नही मिला।
ऐसे किस्से सिर्फ स्कूलों में ही देखने को मिलते है, ऐसी बात नही है। सरकारी दफतरों और खास तौर से अस्पतालों में इस तरह किस्से कहानियों की तो भरमार है। चंद दिन पहले हमारे पड़ोसी मुसद्दी लाल जी को दिल का दौरा पड़ गया। सभी घरवाले उन्हें तुरन्त ही पास के एक नजदीकी सरकारी अस्पताल में इलाज के लिये ले गये। वहां का महौल देख कर तो ऐसा लग रहा था कि शायद आज सारे शहर के लोग बीमार होकर यहां आ गये है। जगह-जगह दीवार पर लगी तख्तीयां पर लिखे इस संदेश को कि कृप्या शांत रहे अनदेखा करते हुए लोग मछली बाजार की तरह शोर मचा रहे थे। इस महौल में मुसद्दी लाल जी की तबीयत और बिगड़ती जा रही थी, लेकिन डॉक्टर साहब का अभी तक कोई अता पता नही था। उनके बेटे ने अस्पताल के एक कर्मचारी से जब डॉक्टर साहब के आने के बारे में पूछा तो टका सा जवाब मिला कि डॉक्टर साहब थोड़ी देर पहले ही आये है। परन्तु रास्ते में टै्रफ्रिक जाम के कारण थक गये है, इसलिये थोड़ा आराम कर रहे है। आप शंति के साथ थोड़ा इंतजार करो, डॉक्टर साहब के आने पर आपका इलाज शुरू हो जायेगा। मुसद्दी लाल के बेटे ने डरते हुए कहा मेरे पिता जी की तबीयत बहुत बिगड़ रही है, कहीं ऐसा न हो कि डॉक्टर साहब के आने तक बहुत देर हो जाये।
जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा था, मुसद्दी लाल जी के घर वालों के गुस्से का पारा भी तेजी बढ़ता जा रहा था, लेकिन कोई भी कुछ भी करने में अपने आप को असमर्थ पा रहा था। काफी देर बाद जब डॉक्टर साहब आराम फरमा कर बाहर आये तो वहां खड़े हर किसी ने इंसानियत की सभी मर्यादयों को तोड़ते हुए जानवरों जैसा व्यवहार शुरू कर दिया। मुसद्दी लाल जी का थोड़ा बहुत चैकअप करने के बाद डॉक्टर ने कुछ गोलीयां खाने को दे दी और साथ ही इलाज शुरू करने से पहले दिल की गहन जांच के लिये इंजोग्राफी करवाने को कह दिया।
अब सभी घरवाले मुसद्दी लाल जी को लेकर इंजोग्राफी करने वाले विभाग की और भाग रहे थे। वहां भी बहुत देर तक इंतजार करने के बाद बड़ी मुशकिल से एक नर्स से मुलाकात हो सकी। उसने बिना कुछ भी सुने डॉक्टर की पर्ची को देखते ही उस पर तीन महीने बाद की तारीख ड़ाल दी। पर्ची पर तीन महीने बाद की तारीख देखते ही मुसद्दी लाल के बेटे का मन कर रहा था कि ऐसे करूर कर्मचारीयों को गोली मार दे। लेकिन पिता की तेजी से बिगड़ती हालात की गंभीरता और नजाकत को समझते हुए उसने गिड़गिड़ाते हुए उस नर्स से इतना ही कहा कि आपको क्या लगता है कि ऐसी हालत में मेरे पिता जी तीन महीने तक बच पायेगे। नर्स ने बिना उनकी और देखे ही कह दिया यदि इन्हें कुछ हो जाता है तो आप फोन करके हमें सूचित कर देना ताकि हम वो तारीख किसी और मरीज को दे सके।
ऐसे में गरीब आदमी दोष दे भी तो किस को? अस्पताल के कर्मचारी बढ़ते काम को अधिक बोझ बता कर, सरकार देश में बेलगाम बढ़ती अबादी और सीमित कर्मचारीयो एवं संसाधनों का रोना रो कर अपना पल्ला झाड़ लेती है। सरकार में जिम्मेदारी के सभी पदों पर बैठे देश के रहनुमाओं को यह कभी नही भूलना चहिये कि गरीबो के शाप से कई देश बर्बाद हो गए है, कई बार राजाओं को अपनी गद्दी तक छोड़नी पड़ी है। आदमी गरीब हो या अमीर जीवन सभी का अनमोल होता है, ऐसे में कोरी बहाने बाजी करने से न तो किसी समस्यां का हल निकल सकता है और न ही किसी का जीवन बचाया जा सकता है। सदैव यह याद रखो कि समय ही जीवन है, समय को बर्बाद करना अपने जीवन और देश को बर्बाद करने के समान है। अब यदि आपको दूसरों की प्रतीक्षा करने की पड़ ही चुकी है तो आप दुसरों की अपेक्षा अवश्य ही पीछे रह जाएंगे। अभी भी इतनी देर नही हुई है कि हम हर तरफ से उम्मीद ही छोड़ दे। कभी भी अपने जीवन में आशा न छोड़े, आशा एक ऐसा पथ है जो जीवन भर आपको गतिशील बनाए रखता है। जो व्यक्ति जीवन में उम्मीद खो देता है समझों कि उसने सब कुछ खो दिया।
जौली अंकल बिना और देरी किये अपने मन की भावनाओं को आपके सामने कुछ इस प्रकार रखते है कि कभी भी इस तरह से धन न कमाओं कि आपके हाथों कोई पाप हो जाऐं और जीवन में कभी भी इस तरह से न चलों की कहीं देर न हो जायें।  

स्पैशल हैप्पी न्यू ईयर

घंटे, दिन, हफते और महीनो के साथ-साथ तेजी से बदलते हुए कैलेडंर के पन्नो ने कब एक और साल को अलविदा कहने की कतार पर ला कर खड़ा कर दिया पता ही नही चला। पलक झपकते ही मौसम की तरह कब और कैसे बदल जाते है साल, इस बात की खबर, समय किसी को नही लगने देता। आपने एक बात पर जरूर गौर किया होगा कि अधिकतर लोग नये साल के जश्न पर अपने लिए कोई न कोई नेक प्रस्ताव जरूर बनाते है। वो बात अलग है कि आजकल लोगो की यादशश्त इतनी कमजोर होती जा रही है कि चंद दिनों बाद ही याद नही रहता कि इस नये साल पर उन्होनें अपने लिये क्या प्रण लिया था, फिर ऐसे में उस पर अमल करने का तो प्रश्न ही नही उठता। ऐसा ही एक किस्सा मैं सबके चहेते वीरू का आपको बताता  हूँ। उस दिन मैने जब उसे एक पार्टी में देखा तो वो पैग पर पैग चढ़ाये जा रहा था। मैने उसे याद करवाया कि तुमने तो इस साल के शुरू में वादा किया था कि तुम अब कभी भी दारू नही पीओगे, आज यह क्या कर रहे हो? नशे में टून हो चुके वीरू ने लड़खड़ाती जुबान से नये साल की मुबारक देते हुए कहा कि अभी तो मैने सिर्फ अपने पैसो की पीनी छोड़ी है और फिर आज तो नया साल है। जो सारा साल दारू को हाथ नही लगाते इस दिन तो वो भी दारू का प्यार से गले लगा लेते है। उसके इस जवाब से आपको भी हैरानगी तो जरूर हो रही होगी, लेकिन अधिकाश: लोगो का इस मामले में यही हाल होता है।

नया साल कोई त्योहार न होते हुए भी एक त्योहार से बढ़ कर होता है। चारो और हंसी-खुशी का महौल, छोटे-बड़े सभी संगीत की धुनों पर डांस करते हुए और मस्ती के मूड में देखने को मिलते है। हर कोई पुराने साल को बाय-बाय और नये साल के स्वागत के लिए बड़े ही जोर-शोर से तैयारी करता है। एक और कुछ लोग मंदिर, गुरूद्ववारों में पूजा अर्चना से नये साल की शुरूआत करना पंसद करते है तो दूसरी और कुछ लोग अक्सर नये साल की शुरूआत परिवार वालो और दोस्तो के साथ मिलकर पार्टी करते है। कुछ मनचले युवा सड़को पर हुड़दंग मचा कर और दारू के नशे में डूबने को ही नये साल के जश्न का नाम देते है।

नशे में डूब कर पुराने साल को भूलने और नये साल को याद करने की पंरम्परा कब और कैसे शुरू हुई, इस बारे में तो कोई शौधकर्ता ही प्रकाश डाल सकते है। कोई इंसान कितने ही कष्ट और फटेहाल में जी रहा हो परंन्तु हर कोई नये साल के मौके पर एक दूसरे को सुख, समृद्वी, अमन-चैन, अच्छे स्वास्थ्य के साथ मंगलमई और आनन्ददायी जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाऐं देते है। हर साल आम आदमी के लिए हालात बद से बद्तर होते जा रहे है, फिर भी हम सभी नये साल के स्वागत में चाहे बुझे मन से ही सही हर किसी को शुभकामना देने की पंरम्परा तो निभाते चले जा रहे है। आज मंहगाई की इस मार के चलते जब गरीब की थाली से दाल-रोटी रूठती जा रही है, बच्चे दूध के लिये तरस रहे है, ऐसे में कोई अपने प्रियजनों को नये साल की मुबारक दे भी तो किस मुंह से? नये साल की शुभकामना देने के लिये थोड़ी देर के लिये ही सही लेकिन अपने चेहरे पर खुशी कहां से लाऐं।

पिछले साल भी हमने अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को नये साल की शुभकामना देते हुए भगवान से प्रार्थना की थी कि सभी का जीवन आनन्ददायक, शांतमई और सुखदाई हो, लेकिन हुआ सब कुछ इसके उल्ट। ऐसा लगता है कि भगवान ने भी गरीबो से रूठ कर अमीर व्यापारियो, जमाखोर और भ्रष्ट नेताओ से दोस्ती कर ली है। आखिर वो ऐसा करे भी क्यूं न? गरीब आदमी जहां रूप्ये-सवा रूप्ये का प्रसाद चढ़ा कर अपनी मांगो की लंबी लिस्ट भगवान के सामने रख देता है, वही बड़े-बड़े घपले करने वाले नेता आऐ दिन लाखो-करोड़ो का चढ़ावा भगवान के चरणों में आर्पित करते है। अभी तक तो यही सुनने को मिलता था कि ईश्वर सभी को सुख देता है, लेकिन आजकल के हालात देखने से तो यही महसूस होता है कि जिस देश की सरकार आम आदमी की कमर तोड़ने के लिये अपनी कमर कस ले, उस बेचारे को भगवान भी नही बचा सकता। देश की जनता किस हाल में और कैसे गुजारा कर रही है, इस बात से हमारे देश के रहनुमा बिल्कुल बेखबर होकर शानदार होटलों में नये साल का जश्न मनाने में मशगूल है।

क्या हमने कभी यह जानने का प्रयास किया है कि नये साल के स्वागत करने का सबसे बढ़िया तरीका क्या हो सकता है? जी हां नये साल की शुरूआत करने का सबसे बढ़िया तरीका है अपनी सभी परेशानीयां और गमों को भुलाकर हंसते'-हंसते नये साल का अभिनंदन करे। हम सभी का चहिये कि अपने बड़े-बर्जुगो का अच्छे सम्मान करते हुए उनसे आर्शीवाद ले, क्योंकि घरों में बड़े बुजुर्गों के अपमान से अच्छे संस्कारों की बहने वाली गंगा सूख जाती हैं। नये साल के मौके पर जो कोई संकल्प करो उसे बीच-बीच में दृढ़ता का ठप्पा लगाते रहो तो एक दिन आप अवश्य विजयी बन जाओगे।
हम लाख चाह कर भी देश की भ्रष्ट व्यवस्था को नही बदल सकते। अब यदि हमें जीवन में हर परिस्थिति का सामना करना ही है तो इसे प्रेम से क्यों न करें? इस बार नये साल के प्रस्ताव के बारे में जौली अंकल तो यही सदेंश देना चाहते है कि अपने दुखों को भूल कर सबके प्रति भाई-भाई की दृष्टि रखने से आप सदा प्रेमयुक्त रह सकते है। नववर्ष कैसा हो इस परेशानी को भूल कर एक बार फिर से हिम्मत दिखाते हुए नई ऊर्जा के साथ बुलंद आवाज में कहो स्पेशल हैप्पी न्यू ईयर।  

नाम बड़े और दर्षन छोटे

दिल्ली दर्शन की दिलचस्प दास्तान
कॉमनवेल्थ गैम्स के मद्देनजर सरकार द्वारा दिल्ली को एक खूबसूरत अन्तर्राष्ट्र्रीय शहर बनते देखने की लालसा ने मसु्रद्दी लाल को दिल्ली दर्शन के लिये मजबूर कर ही डाला। टीवी एवं समाचार पत्रो की माने तो यहां के सभी विश्व प्रसिद्व ऐतिहासिक स्थलों और मैट्रो के रंग रूप को और अधिक खूबसूरत बनाने के लिये सरकार द्वारा करोड़ो रूप्ये खर्च किये जा रहे है। गांव से दिल्ली पहुंचने के लिये मसु्रद्दी लाल को अपने सफर की शुरूआत पैसेजंर गाड़ी से करनी पड़ी। गाड़ी चलती कम थी और रास्तें में पड़ने वाले हर स्टेशन पर रूकती अधिक थी। हर डिब्बे में जबर्दस्त भीड़ थी। एक-एक सीट पर कई-कई यात्री दावा ठोक रहे थे। आखिर किसी तरह जब गाड़ी दिल्ली पहुंची तो मसु्रद्दी लाल ने सुकून के साथ राहत की सांस ली।

स्टेशन से बाहर निकलते ही मसु्रद्दी लाल का सामना कूड़े के ढ़ेरो से हुआ, जिसे देखते ही उसे अपने गांव का स्टेशन याद आ गया। सिर्फ कूड़े के दर्जे में थोड़ी भिन्नता जरूर थी, बाकी सब कुछ वैसे ही था। इतने में कुछ मक्कार आटो-टैक्सी ड्राईवरो ने मोटी कमीशन खाने के चक्कर में घटिया और मंहगे होटल में मसु्रद्दी लाल को रूकवाने के लिये घेर लिया। मसु्रद्दी लाल जी रहीम जी की उस वाणी को मन में संजोये दिल्ली आये थे जिसमे उन्होने कहा था कि हर किसी को प्रेम से मिला करो, न जानें किस रूप में भगवान मिल जाऐं। लेकिन दिल्ली पहुंचते ही यह अभास होने लगा कि अब तो न जानें जमाने की हवा कैसी चल निकली है कि जिस तरफ देख लो हर तरफ शौतान ही शैतान नजर आते है।


उन सभी से बचते-बचाते स्टेशन के बाहर कुछ देर वो अपने एक रिश्तेदार का इंतजार करते रहे। मसु्रद्दी लाल को हैरानगी हो रही थी कि आने की सूचना कई दिन पहले डाक से भेजी थी, फिर भी उन्हें लेने स्टेशन पर कोई क्यूं नही आया? बहुत देर तक इंतजार करने पर भी जब उन्हें दूर-दूर तक कोई अपना नजर नही आया तो हठ करके एक आटो में बैठ कर अपने परिचित के घर जाने की हिम्मत कर ही ली। कुछ देर चलने के बाद उस आटो वाले ने सीएनजी स्टेशन की लंबी लाईन में अपना आटो खड़ा कर दिया।
रास्ते में जहां कही भी 'आपका स्वागत है' का बोर्ड नजर आता वहीं दिल्ली पुलिस के मोटी-मोटी तोंद वाले हाथ में लठ लिये तू-तड़ाक से स्वागत कर देते। हर चौराहे पर बैरीयर लगा कर सैंकड़ो गाड़ीयों को रोका हुआ था। कई जगह आटो रोक कर मसु्रद्दी लाल से अच्छी खासी पूछताछ के साथ उनके सारे सामान की छानबीन भी की गई। एक बार तो सारा सामान खुलवा कर देखा गया। यहां तक की गांव से लाये हुए देसी घी के लव्ूओ के डिब्बे को एक तरफ अलग रख लिया और साथ ही वहां से चुपचाप खिसक जाने की धमकी दे डाली। हर लाल बत्ती पर भिखारीयों की भरमार को देख मसु्रद्दी जी हैरान हो रहे थे। यह लोग भीख भी कुछ इस अंदाज में मांग रहे थे, जैसे कि किसी ने इनका बरसों पुराना कर्जा देना हो। तकरीबन दो-ढाई घंटे सड़को की धूल मिट्टी में भूखे-प्यासे, बैठने के बाद उस आटो ने आखिर मसु्रद्दी लाल को उनके रिश्तेदार के घर पहुंचा ही दिया। वहां पहुंचते ही अब किराये भाड़े को लेकर अच्छा खासा झगड़ा शुरू हो गया, जिसकी नौबत थोड़ी ही देर में गाली गलोच तक पहुंच गई।
दो तीन दिन दिल्ली में रूकने के दौरान मसु्रद्दी लाल ने पाया कि जहां सरकार दिल्ली को अन्तर्राष्ट्र्रीय शहर बनाने का हर दावा तो कर रही है, वही बाकी सभी परेशानीयों के साथ आम आदमी बिजली, पानी के लिये तरस रहा है। शहर की कुछ बड़ी सड़को को छोड़ बाकी सभी सड़को का हाल गांव से भी बुरा है। चंद मिनटों के सफर के लिये घटों टै्रफिक जाम का सामना करना पड़ता है। शहर में लड़कियां कम से कम कपड़े पहने अपने शरीर की नुमाईश कर रही है।
अपने गांव के लिये जब एक बाजार से टेपरिकार्डर खरीदने दिल्ली की महशूर मैट्रो में सवार हुए तो उसमें इतनी भीड़ थी कि कोई अपनी जगह से हिल भी नही पा रहा था। मसु्रद्दी लाल ने तो एक सज्जन को यहां तक कह दिया कि यदि तुम्हारा एक हाथ खाली है तो जरा मेरा कान खुजा दो। कान में खुजली से बहुत दिक्कत हो रही है। घर पहुंचने पर जब खुशी-खुशी सब को टेपरिकार्डर दिखाने लगे तो पाया कि उसमें एक प्लास्टिक के खाली डिब्बे के इलावा कुछ भी न था।
मसु्रद्दी लाल बहुत सारे पर्यटन स्थलों और अन्य कई जगह घूमने की मंशा लेकर दिल्ली आये थे। लेकिन दिल्ली शहर की हालात और कानून व्यवस्था को देख कर दो ही दिन में उनका धैर्य और संयम टूट गया। दिल्ली शहर के सुहावने सपने देखने की मंषा ने उन्हें वो सब कुछ दिखा दिया जिसकी उन्होनें कभी कल्पना भी नही की थी। दिल्ली में मसु्रद्दी लाल को जो अनुभव हुआ वो बहुत ही पीढ़ादायक था।
हर किसी को दिन-रात समस्याओं से जूझता देख मसु्रद्दी लाल ने दुखी मन से गांव वापिस जाने का निर्णय ले लिया। वापिस जाते समय उस ने वहां खड़े सभी लोगो से पूछा कि क्या आप इसे ही अन्तर्राष्ट्रीय शहर कहते है? जौली अंकल ने कहा कि दिल्ली दर्शन करने और सब कुछ देखने और समझने के बाद भी आप इस बात का जवाब हम से क्यूं पूछ रहे हो?  

हम नही सुधरेंगें

चंद दिन पहले अर्न्तराष्ट्रीय खेलों के इतिहास के पन्ने पलटते समय एक बहुत ही रोचक तथ्य देखने को मिला। भारत द्वारा जीते गए मैंडलों के बारे में जब मैने विस्तार से जाननें की कोशिश की तो पाया कि हमारे खिलाड़ीयों ने अभी तक हुए सभी अर्न्तराष्ट्रीय खेलों के मुकाबलों में सबसे अधिक मैंडल कब्व्ी में ही जीते है। अब अपनी ज्ञियासा को मिटाने के लिए मैने इसके कारणों को खोजने का प्रयत्न किया। काफी माथा पच्ची के बात यह बात साफ हो पाई कि कब्व्ी में सबसे अधिक मैंडल जीतने का मुख्य कारण यह है कि हर भारतीय एक दूसरे की टांग खीचने में बहुत माहिर है। अब वो चाहे हमारा दोस्त, पड़ोसी या नेता ही क्यों न हो। हम खुद कुछ काम करें या न करें लेकिन दूसरों की टांग खीचनें को कोई भी मौका अपने हाथ से नही जानें देते।
आजकल हर समाचार पत्र और टी.वी. चैनल पर हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बहुमूल्य स्मृति चिंन्ह - बापू का गोल चश्मा, घड़ी, चप्पल, प्लेट और कटोरा की नीलामी के चर्चे जोरों पर है। सरकार के भीतर भी इन निशानीयों को बचाने पर बवाल मचा हुआ है। हर समय बापू का राग अलापने वाले देश के नेता ऐसे समय में न जानें कौन सी गहरी नींद में सो जाते है, और तब तक नही उठते जब तक विदेशी देश की बेशकीमती धरोहर को नीलाम नही कर देते।
जब पानी सिर से निकल जाता है, तो उस समय कुंभकर्णी नींद से उठ कर सरकार कुछ न कुछ ड्र्रामा दिखा कर जनता को गुमराह करने की कोशिश करती है। हमारी संस्कृति मंत्री ने तो यहां तक ब्यान दे डाला कि हाईकोर्ट के स्टे आर्डर के मुताबिक सरकार सीधें बोली में शमिल नही हो सकती थी, इसीलिए उसने माल्या की सेवाए लेने का फैसला किया है, और माल्या साहब ने उन्हें भारत सरकार के कहने पर खरीद भी लिया है।
सरकार की किरकरी तो उस समय हुई जब देश के सुप्रसिद्व उद्योगपति विजय माल्या ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। समाज सेवा के कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने माल्या ने साफ तौर से यह कह दिया कि यह मेरा निजी फैसला था और यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं बापू की अनमोल निशानीयों को भारत वापिस लाने में कामयाब हो सका  हूँ। इससे पहले वो टीपू सुल्तान की तलवार भी ऐसी ही एक नीलामी में खरीद कर लाऐ थे।
सरकार की बेरूखी के कारण ही एक साधारण जनमानस गांधी जी के विचारों से दूर होता जा रहा है। हर कोई मानता है कि बापू की यह सभी चीजें गलत तरीके से देश से बाहर ले जाई गई है। जबकि इनकी जगह देश के सबसे बड़े सरकारी सग्रंहलय में ही हो सकती है। दुख की बात तो यह है कि हर पार्टी की सरकार इस धरोहर को बचाने में नाकाम रही है।
अब कुछ लोग टांग खीचने की आदत से मजबूर हो कर मीडियॉ में इस प्रकार की बातें उछाल रहें हैं कि शराब व्यवसायी विजय माल्या का तो गांधी जी के शराब विरोधी विचारों का कोई मेल नही बनता। माल्या जी, बापू का चश्मा तो करोड़ों में खरीद लिया लेकिन बापू जैसी दृष्टि और विचार कहां से लाओगे? वो तो पैसो से नही मिलते। कुछ लोगो के विचार में माल्या के इन चीजों को हासिल करने वाले प्रतीको की पवित्रता ही नष्ट हो गई है।
सुबह शाम बापू के नाम की रट लगाने वाले ढ़ोगी तो यहां तक कह रहे हैं कि देश में से बापू के अनमोल रत्नों को बचाने के लिए क्या हमारें पास केवल शराब उद्योगपति ही बचा था? क्या सरकार खुद या किसी अन्य देशभक्त को इस काम के लिए तैयार नही कर सकती थी। ऐसी बाते करने वाले यह क्यों भूल जाते है कि जो काम देश की 125 करोड़ अबादी और सरकार मिल कर नही कर पाए वो विजय माल्या ने अकेले अपने दम पर कर दिखाया। ऐसे लोगो की निगाह में विजय माल्या जैसे लोगो का महात्मा गांधी जैसे महापुरष के सिद्वांतो से कुछ लेना देना नही है। जबकि इतिहास साक्षी है कि गांधी जी ने कभी किसी व्यक्ति को उसके व्यवसाय या पेशे के आधार पर तिरस्कृत नही किया।
समाचार पत्रों में छपी खबरों के अनुसार विजय माल्या ने यहां तक कहा है कि बापू की इन चीजो से प्रेरणा लेते हुए यदि एक भारतीय भी गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलने में कामयाब हो जाता है तो मैं यह समझूंगा कि करोड़ो डालर की चुकाई गई कीमत मेरे लिए कुछ अधिक नही है। मैं एक भारतीय  हूँ और मैं बापू जी का यह सारा सामान भारत सरकार को तोहफे में दे दूंगा। कहने वाले कुछ भी कहते रहे, लेकिन हर सच्चा देशवासी विजय माल्या के इस एहसान को आने वाले समय में एक लंबे अरसे तक याद रखेगा।
विजय माल्या के इस साहसिक कदम पर सभी देशवासीयों के साथ जौली अंकल उन्हें बधाई देते हुए इतना ही कह सकते है कि हर अच्छे काम की शुरआत में विरोध तो झेलना ही पड़ता है। आप नेकी की राह पर चलते रहें। आपको कोई कितना भी बुरा कहे सहन करते रहना क्योंकि आखिर परमात्मा अंधा तो नही, वो तो सब कुछ जानता है। जहां तक हम भारतवासीयों की बात करें तो यह पक्का है कि कोई कुछ भी करे ' हम नही सुधरेगें

कंजूस सेठ

एक अनाथलय चलाने वाली स्वंय सेवी संस्था के कुछ सदस्य अपने इलाके के सबसे बड़े रईस परंतु कजूंस सेठ साहब के पास गरीब और मजबूर बच्चो की मदद लेने की मंशा लिए दान लेने के लिए पहुंचे। अपनी संस्था के कामकाज के बारे में विस्तार से बताने के बाद उन्होनें सेठ साहब से अनाथ और असाहय बच्चो की मदद करने की अपील की। इन लोगो की बात सुनते ही वो किसी गहरी सोच में डूब गये।
इससे पहले की सेठ जी कुछ कहते एक सदस्य ने अपने साथी से कहा कि हमें लगता है कि हम बिल्कुल ठीक जगह पर आयें है, अब हमारी संस्था की सभी सम्सयाऐं हल हो जायेगी। यह सेठ साहब तो एक दिन में लाखों रूप्ये कमा लेते है। जहां तक मेरी जानकारी है इस सेठ ने आज तक कभी किसी धर्म के काम पर भी कोई पैसा कभी खर्च नही किया और न ही कभी कोई दान पुण्य का काम किया है। मुझे लगता है कि सेठ साहब समाज के प्रति अपनी जिम्मेंदारी को अच्छी तरह से समझते हुए इस बार यह नेक मौका अपने हाथ से नही जाने देगे।
सब लोगो की बाते सुनने के बाद सेठ जी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, कि क्या तुम जानते हो कि मेरी मां पिछले 4-5 साल से कैंसर से पीढ़ित है। उनके इलाज पर अब तक हजारों रूप्ये खर्च हो चुके है। मेरे पिता जी और मेरा भाई एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गये थे, कुछ अरसा पहले मेरे पिता ने एक सरकारी अस्पताल में अच्छे इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। मेरा भाई इस हादसे में अपनी दोनों आखें और टांगे खोने के बाद आज भी पहियेदार कुर्सी पर अपने जीवन के दिन पूरे करते हुए अपनी मौत का इंतजार कर रहा है।
संस्था के एक सदस्य ने हमदर्दी जताते हुए कहा, सेठ जी, माफ करना हम में से किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नही थी। वकील साहब ने उसकी बात को रोकते हुए आगे कहा, कि मेरे जीजा की मौत के बाद मेरी बहन बरसों से एक छोटे से घर में विधवा की जिदंगी जी रही है, उसके बच्चो को स्कूल की फीस अदा न कर पाने की वजह से स्कूल से निकाल दिया गया है। आज वो सारा परिवार भुखमरी की कतार पर है।
संस्था के सदस्य ने कहा सेठ जी आपके परिवार के सभी प्रियजनों के हालात के बारे में सुन कर हमें बहुत दुख महसूस हो रहा है। लेकिन हमारी फिर भी आपसे यही प्रार्थना है, कि कुछ ज्यादा नही तो दो-चार हजार रूप्ये महीने की मदद हमारी संस्था को भी दे दिया करे तो गरीब बच्चो का बहुत भला हो जायेगा।
अब सेठ जी गुस्सें में लाल-पीले होकर भड़कते हुए बोले - मैने आज तक अपने इन सभी रिश्तेदारो को कभी कुछ नही दिया। उनके बार-बार कहने पर भी मैने उनकी आज तक कोई मदद नही की तो आप ने यह कैसे सोच लिया कि मैं आपकी संस्था के अनाथ बच्चो के लिये कुछ दान दूंगा। यह सुनते ही सभी सदस्य एक दम सकते में आ गए।
एक सदस्य ने बहुत ही प्यार से कहा सेठ जी विद्वान और ज्ञानी लोग सदा से हमें समझाते आये है कि दान देने वाले की प्रंशसा तो बहुत होती है लेकिन जिसका आचरण अच्छा है वह और भी ज्यादा प्रंशसनीय है। नियमित दान करने की आदत से इंसान अपने खाते में बहुत से पुण्य जोड़ सकता है। एक बात सदैव याद रखना कि परोपकार का वृक्ष सहृदयता की छाया में ही फलता-फूलता है। सेठ जी जैसे लोगो के लिए जौली अंकल तो इतना ही कहना चाहते है कि आज जो बोओगे वही कल काटोगे। इसलिए सदैव अच्छा करो, और अच्छा पाओ।

हम जा कहां रहें है

समय कभी किसी के लिये न रूका है न ही दुनियां की कोई ताकत उसे कभी रोक पाई है। समय के साथ-साथ जहां युग बदलते रहे है, वहीं इंसान की जिंदगी में भी तेजी से बदलाव आया है। यह तो हम सभी जानते है कि जानवरों के जीवन में किसी युग का कोई महत्व नही होता। हजारों साल पहले भी गाय घास और शेर मांस खाता था, आज भी उनका जीवन वैसा ही चल रहा है। उन्हें उस समय भी अपने किसी रिश्ते की समझ नही थी, आज भी वो इस बारे में अनजान है। लाख कोशिशों के बावजूद भी इंसान जानवरों के जीवन में किसी प्रकार का कोई बदलाव नही ला सका। लेकिन इस लंबे सफर के दौरान इंसान के अपने जीवन में बहुत कुछ बदल गया है। क्या कभी किसी ने इस भागती-दौडती जिंदगी में एक पल रूक कर यह सोचने का प्रयास किया है कि आखिर हम जा कहां रहे है? पुराने युगो को यदि छोड़ भी दे और कुछ दशको पहले की बात को ही याद करे तो हर तथ्य यही कहता है कि उस दौर में आपसी भाईचारे और ईश्वर के प्रति प्यार में कोई कमी कही दिखाई नही देती थी। अपने नजदीकी तो क्या दूर वाले मित्र, रिश्तेदार भी हर मुश्किल घड़ी में सदा एक दूसरे का साथ निभाते थे। अतीत के भरोखे में झांकने का प्रयास करे तो एक ही बात खुल कर सामने आती है कि जैसे ही कोई मदद के लिये भगवान की तरफ एक बार देखता था, उसी समय वो कोई न कोई जरियां बना कर अनेको हाथ उस दुख को बांटने के लिये भेज देता था।
हर युग की तरह आज भी फूलों की कोमल बेल तो अपने आस-पास किसी पेड़ को सहारा बना कर खुद को मौसम की हर मार से बचा लेती है, परन्तु कहने को इंसान जो आज तरक्की और समझदारी के शिखर पर पहुंच चुका है उसे अपने सगे रिश्तेदारों पर तो क्या अपनी परछाई पर भी भरोसा नही रहा। भगवान न करे कि किसी इंसान के ऊपर कोई दुख या मुसीबत आ जाये ंतो ऐसे में लाख ढूंढने पर भी ऐसा एक कंधा भी दिखाई नही देता, जिसे हम अपना मानते हुए उस पर सिर रख कर अपने गम को हल्का कर सके। कुछ अरसां पहले तक दोस्तो-यारों की महफिल में जहां हर समय कहकहे ही गूंजते थे आज एक बीते युग की बात लगती है। तरक्की के इस दौर में दोस्त, रिश्तेदार तो क्या अपना साया भी न जानें कब किस को धोखा दे कर अंधकार की खाई में धकेल दे यह कोई नही जानता। हर रिश्ते, गली मुहल्ले के हर कोने से धोखे और छलकपट की बदबू आने लगी है। जिन दोस्तो को देखते ही चेहरे पर हंसी और मुस्कराहट आ जाती थी, आज वही लोग हर समय खून के आंसू रूलाने के लिये तैयार रहते है।
जिंदगी के इस मोड़ पर दूसरो को परेशानी में देख कर हंसने वालों की तो आज इस दुनियां में कोई कमी नही है। अफसोस तो सिर्फ इस बात का है कि दुख के समय हमें अपने आंसू पोछने वाला दूर-दूर तक खुदा का कोई नेक बंदा दिखाई नही देता। अब चाहे कोई हमारा कितना भी सगा क्यूं न हो कुछ समय तक तो वो हमारा साथ निभाने का ढ़ोंग जरूर करते है, लेकिन असल में जो हर पल हमारा साथ निभाता है, उसे हम भूल कर हम उससे दूर होते जा रहे है। जब भगवान आपके साथ होता है, तो इसके यह मायने कदि्प नही होते कि आपको कभी भी आंधी और तुफान का सामना नही करना पडेगा, बल्कि इस का मतलब यह होता है कि कोई भी तुफान आपकी किश्ती को डुबो नही सकता। जब कभी कोई इस प्रकार की अच्छी और ज्ञान की बात हमें समझाने का प्रयास करता है, तो हम अपनी सभी कमियां और दोष भगवान के ऊपर छोड़ कर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश करते है।
न जाने इंसान की इस तरक्की को क्या कहा जायें कि प्रभु से मांगने के लिए तो हमें हाथ उठाने में खुशी और गर्व महसूस होता है, जबकि किसी गरीब, लाचार की भलाई करने के लिए हमें अपना हाथ आगे बढ़ाने में शर्म लगने लगती है। अब तक तो समय आपको बदलता रहा है अब आप समय के साथ अपने स्वभाव को बदलते हुए खुद को संतों और वृक्ष जैसा बनाने का प्रयास करो, क्योंकि इन दोनो की नियति पीड़ा सह कर भी दूसरो को फल देने की है। भगवान हमारा सबसे अच्छा एक दोस्त जो न केवल हर सुख दुख में हमारा साथ निभाता है बल्कि हर क्षण हमारे संग-संग भी रहता है। उसकी और से मुख मोड़ने की बजाए हमें दोस्ती का हाथ बढ़ाना होगा। यह तो हर कोई मानता है कि जिंदगी में हर छोटे-बड़े तोहफों में सबसे महान तोहफा दोस्ती और प्यार का है। एक बार सच्चे मन से भगवान के लिए दोस्ती की तड़प पैदा कर के देखो, फिर आप पाओगे कि वो आपके लिये क्या-क्या कर सकता है? आज के इस दौर में सवाल पानी का नही प्यास का हैं, सवाल मौत का नहीं सांस का है, दोस्त तो दुनिया में है बहुत मगर सवाल दोस्ती का नहीं विश्वास का है।
जमाने के इस बदलते दौर में हर व्यक्ति रिश्तो की इन भूल-भुलैयां में खोया हुआ है। अक्सर हम सभी को यही शिकायत रहती है कि भगवान की राह पर चलने के लिये भक्ति का समय कहां है? भगवान को याद करने का सबसे बढ़िया तरीका यही है कि हम उसे याद करने की आदत या शौंक बना ले। यह बात तो हर कोई मानता है कि आदत अच्छी हो या बुरी एक बार लगने पर वो कभी छूटती नही। आप हर समय अपने सभी रोजमर्रा के कार्य करते हुए भगवान के बारे में सोच विचार शुरू कर दे फिर आपकी यही आदत दुनियां के झूठे रिश्तो से आपको अलग करके आपके जीवन का रूख भगवान की और मोड़ देगी और उसी पल भगवान आपको प्राप्त हो जायेगे। परन्तु हम अक्सर इसका उल्टा करते है। हम भगवान को याद करते समय भी अपना ध्यान अन्य कामों में लगाऐ रहते है। जौली अंकल के मन से तो यही आवाज आ रही है कि अभी भी न तो देर हुई है और न ही कुछ बिगड़ा है, आप एक बार अपने पवित्र मन से यह तो सोचो कि हमें जाना कहां था और हम जा कहां रहे है, आपको अपनी मंजिल साफ दिखाई देने लगेगी, क्योंकि दु:खों से भरी इस दुनिया में सच्चे प्रेम की एक बूंद भी मरूस्थल में सागर की तरह होती है।

दादागिरी

एक बार चमकू के दादा घर की परेशानीयों के कारण किसी गहरी सोच में बैठे थे। चमकू वहीं बरामदें में खेल रहा था कि अचानक उसकी गेंद दादा जी के सिर में जा लगी। अब दादा जी ने न आव देखा न ताव चमकू को दो-चार जोरदार थप्पड़ लगा दिये। कुछ देर के बाद जब सब कुछ सामन्य सा हो गया तो चमकू ने अपने दादा से पूछा कि क्या आपके दादा भी आपको मारते थे? दादा ने कहा, हां हमसें जब भी कोई गलती हो जाती थी, तो हमारे दादा तो हमें छड़ी से बहुत बुरी तरह से मारते थे। अब चमकू की चिन्ता और बढ़ गई। फिर उसने दादा से पूछा कि क्या उनके दादा भी उनको मारते थे? चमकू के दादा ने कहा, कि मैने यह सब कुछ देखा तो नही लेकिन वो भी उन्हें जरूर मारते होगे। आखिर तुम यह सब कुछ मेरे से क्यूं पूछ रहे हो। चमकू बोला, दादा जी मैं तो सिर्फ इतना जानना चाहता  हूँ कि आखिर यह दादागिरी कब तक चलेगी?
चमकू के दादा को उसकी इस सोच ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया, कि दादा सच में कोई डरावनी वस्तू का नाम है। आज भी अनेक घरों में बच्चे तो क्या शादीशुदा और बाल-बच्चो वाले लोग भी अपने बर्जुगो के सामने अपने दिल की बात कहने से घबराहते है। इसी के चलते कई बार घर की छोटी-छोटी गलतफहमीयॉ बहुत बड़े झगड़ो में बदल जाती है। घर की बात पुलिस थाने और कोर्ट-कचहरीयों तक पहुंच जाती है।
आज समय बिल्कुल बदल गया है, एक तरफ जहां बच्चे बहुत ही तेज-तरार और मार्ड़न होते जा रहे है। दूसरी तरफ मां-बाप के जरूरत से अधिक लाड-प्यार ओैर हर चीज की असानी से प्राप्यता बच्चो को बहुत ही नाजूक बनाती जा रही है। जरा सी बात पर बच्चे खुदकशी करने की धमकी देने लगते है। कुछ बच्चे तो बिना सोचे-समझें ही हल्की फुल्की तकरार के कारण झट से मौत को गले लगा लेते है।
हमारे बर्जुग चाहें कुछ भी कहें लेकिन वो इस बात से इन्कार नही कर सकते की उन्होने ने भी बदलते मौसम के साथ जीवन के सभी रंग देखे है। बचपन में उन्होने भी घर और स्कूल में कोई न कोई मस्ती जरूर की होगी। मां-बाप से कभी-कभार ही सही लेकिन जीवन में झूठ भी बोला होगा। यह सच है कि आज उंम्र्र के तजुरबे के साथ हमारे बर्जुग ंजिदगी की बरीकीयों को खूब समझते है, हर विषय में उनकी बहुत अच्छी पकड़ होती है। इन सब बातो के साथ अगर वो अपने चेहरे से दहशत का मुखोटा उतार दे तो घर के सभी सदस्यों के बीच दिलो की दूरियॉ सदा के लिये खत्म हो सकती है। घर में पोते-पोतीयों के जंन्मदिन पर कुछ देर के लिये ही सभी घरवालों के बीच बैठ कर अपनी खुशी का खुले दिल से इजहार करे। परिवार में हर खुशी के मोके पर सभी दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ मिलकर जिंदादिली से उन पलो का आनन्द ले। ऐसे मोको पर घर में बने हर प्रकार के खाने का भी रसास्वाद करे, लेकिन अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए, जिससे की बाद में आपको किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
हमें अक्सर डर लगता है, कि अगर हम बच्चो के साथ मिलकर बच्चो वाली नटखट हरकते करेगे तो लोग क्या कहेंगे? आप इन सब बातो को भूलकर अपने परिवार की खुशी के लिये हर पल को अपने ही ढंग से जीने का प्रयत्न करो। जीवन के इन छोटे छोटे बदलावो से आपके घर के साथ-साथ पूरे समाज की सोच को एक नई दिशा मिलेगी। जौली अंकल का मानना है, आपके चेहरे पर रौनक और खुशी देखकर न सिर्फ आपके घरवालों के चेहरे खिल उठेगे ब्लकि आपके घर का हर कोना भी खुशीयों से झूमनें लगेगा।  

जमाना क्या कहेगा

कुछ दिन पहले अपने दोस्त वीरू की शादी में जाने का मौका मिला। बारात बैंड-बाजे और ढ़ोल-नगाड़ो के साथ बड़ी ही धूमधाम से दुल्हन के घर की और जा रही थी। वीरू के जीजा जो बहुत ही सीधे-सादे शांतप्रिय स्वभाव के है, बारात के साथ धीरे-धीरे चल रहे थे। उनके साथ चलते कुछ बरातियों ने उन पर फब्ती कसते हुए कहा कि लगता है आपको अपने साले की शादी की कोई खुशी नही हुई, वरना कोई जीजा बारात में इस तरह मुंह लटका कर नही चलता। इससे पहले कुछ और लोग इसी प्रकार के कटाक्ष से जीजा को घायल करते उन्होने ने भी ढ़ोल की थाप पर नाचना शुरू कर दिया। जैसे ही जीजा का डांस शुरू हुआ तो उनके घर वालों में से किसी ने कह दिया हमने भी अपने बहुत सी शादीयां देखी है, लेकिन इस तरह बेवकूफो की तरह किसी जीजा को बारात में नाचते नही देखा। अब जीजा को कुछ समझ नही आ रहा था कि ऐसे में वो करे तो क्या करें? हो सकता है कि वीरू के जीजा के साथ यह सब कुछ पहली बार हुआ हो, लेकिन समाज का यह कैसा चलन है कि आप कुछ भी कर लो जमाना आपको कुछ न कुछ तो जरूर कहेगा।
आपने एक बात तो अक्सर देखी होगी कि जब कभी भी आपके घर में दुख-तकलीफ आ जाती है, तो आपके दोस्त, सगे-सम्बंधी आपकी सेहत का हालचाल पूछने में पल भर की भी देरी नही करते। अब आपको चाहे कोई भी तकलीफ हो, आप मांगे या न मांगे, आपके यह सभी शुभंचिंतक आपको एक से एक बढ़िया इलाज और डाक्टर का नाम बताने की सलाह देने से परहेज नहीं करते। उनको आपकी परेशानी के बारे में चाहे कुछ भी न मालूम हो लेकिन आपको उसके अनेको देशी-विदेशी इलाज तो बता ही देंगे। आखिर जमाने के लोगों का काम है कहना।
जमाना किसी को क्या-क्या कह सकता है, इसका अंदाजा लगाना भी कठिन है। एक बार एक सीधे सादे आदमी ने सब्जी की छोटी सी दुकान शुरू की। कुछ समय पाकर उसकी मेहनत और ईमानदारी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया तो पूरे बाजार में उसकी दुकान सबसे मशहूर हो गई। हर समय उसके पास ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी। बढ़ते व्यापार को देखते हुए एक दिन उसने दुकान के सामने एक बहुत बड़ा सा बोर्ड लगवा दिया जिस पर लिखा था कि हमारे यहां ताजा सब्जियां बिकती हैं। अगले दिन एक ग्राहक आया तो उसने बोर्ड को देखकर कहा कि क्या आप इसके अलावा कहीं और भी सब्जी बेचते है। दुकानदार ने बड़ी ही नम्रंतापूर्वक ना में जवाब दिया। तो उस ग्राहक ने कहा तो फिर इस बोर्ड पर ''हमारे यहां'' लिखवाने की क्या जरूरत थी? आप यदि इसे हटवा दो तो इससे तुम्हारा बोर्ड और अधिक अच्छा लगेगा। दुकानदार ने उस ग्राहक को भगवान का रूप मानते हुए बोर्ड को उसी के मुताबिक ठीक करवा दिया। फिर एक औरत जब सब्जी लेने आई तो उसने भी बोर्ड को देख दुकानदार से कहा, कि भाई साहब आप क्या बासी सब्जियां भी बेचते हो? दुकानदार ने इस अजीब से सवाल पर बड़े ही प्यार से कहा जी इतने सालों से आपकी सेवा कर रहा हूं, क्या आपको मेरे यहां कभी भी बासी सब्जी दिखाई दी है? तो वो औरत बोली, मैं भी तो यही कह रही हूं। फिर यह ''ताज़ा'' अक्षर इस बोर्ड में से हटवा दो। दुकानदार ने फिर से पेन्टर को बुला कर बोर्ड को ठीक करने को कहा। कुछ दिन बाद एक और ग्राहक आया तो उसने बोर्ड पर लिखा देखा कि ''सब्जियां बिकती हैं''। उसने पूछा क्या सब्जियों के अलावा भी कुछ बेचते हो? तो दुकानदार ने कहा - जी नहीं, मैं तो केवल सब्जी ही बेचता हूं। तो फिर इस बोर्ड पर यह सब्जी अक्षर अच्छा नहीं लग रहा। तुम्हारी दुकान इतनी सुन्दर हरी-भरी सब्जियों से भरी पड़ी है और सबको यह सब्जियां नजर भी आ रही हैं। दुकानदार ने फिर से बोर्ड ठीक करवा दिया। अब बोर्ड पर केवल लिखा था ''बिकती है''
कुछ समय बाद एक साहब आए और बोले क्या आप सब्जी खरीदते भी हो? दुकानदार ने कहा, जी नहीं, मैं तो सिर्फ सब्जी बेचता हूं। वो ग्राहक बोला तो इस बोर्ड पर यह क्यूं लिखवा रखा है कि ''बिकती है''। कम से कम इसे तो हटा दो। दुकानदार को पहले की तरह यह बात भी ठीक लगी। उधर, धीरे-धीरे उस दुकानदार का सारा धंधा बिल्कुल चौपट होने लगा। एक साधु महात्मा उस बाजार से गुजरते हुए उसके पास आए। इतनी बड़ी दुकान देखकर बोले बाहर से तो दिखाई नही नही देता कि तुम्हारी इतनी अच्छी और बड़ी दुकान है। कोई एक अच्छा सा बोर्ड बनवा कर क्यूं नहीं लगवा देते? दुकानदार ने अपना सारा दुखड़ा संत को सुनाया। संत जी ने बड़े ही प्यार और शंति से उस दुकानदार को अपना बोर्ड दुबारा से ठीक तरह से लिखवाने को कहा। इसी के साथ उस दुकानदार को एक बात और समझाई, कि जिन्दगी में सुनो सबकी, करो अपने मन की, क्योंकि आप अपने जीवन में चाहे कुछ भी कर लो, जमाने का काम तो है कहना, वो तो कुछ न कुछ कहता ही रहेंगा। जमाने का काम ही है सिर्फ दूसरों की गलतीयां ढूंढना, चाहे वो खुद अपनी राह से कितना भी भटके हुए क्यूं न हो? वैसे तुम्हें एक पते की बात बता दू कि तुम्हारी तरह सच्चा इंसान वही होता है, जो हर बुराई का बदला भलाई से देता है। अब जमाना कुछ भी कहें परन्तु जौली अंकल उस की परवाह किये बिना समाज को यह कहें बिना नही रह सकते कि इस दुनियां में बहुत अधिक लोग है, लेकिन बहुत कम अच्छे इंसान। बिना सोच विचार के बोलने वालों को जमाना मूर्ख और सोच-विचार के बोलने वाले को ज्ञानी और विद्वान कहता है। अब जमाने के बारे मे और कुछ न कहते हुए अपनी बात यही खत्म करता  हूँ नही तो न जाने जमाना क्या कहेगा?  

अपने पराये

बचपन से इक्ट्ठे खेल कूद कर बड़े हुए दो दोस्तो में से एक को जब नौकरी के लिये विदेश जाना पड़ा तो उसने अपने प्यारे दोस्त से कहा कि तू मुझे अपनी यह सोने की अगूंठी दे दे। इसे देख कर मुझे हर समय तेरी याद आती रहेगी। दूसरे दोस्त ने कहा कि मैं तुझे यह अंगूठी तो नही दे सकता, हां अब जब कभी भी तू अपना खाली हाथ देखेगा तो तुझे मेरी याद आ जाया करेगी कि मैने अपने दोस्त से अंगूठी मांगी थी और उसने मना कर दिया था। इस छोटी सी बात ने एक क्षण में बचपन से चली आ रही बरसों पुरानी दोस्ती में एक बड़ी दरार डाल दी। जो दोस्त रिश्तेदारी से बढ़ कर साथ जीने मरने की कसमें खाते थे वो आज एक अगूंठी के कारण एक दूसरे के लिये पराये हो गये। दोस्ती हो या कोई और दूसरा रिश्ता न जाने आजकल हर कोई दूसरों को झुकाने की कोशिश क्यूं करता है, जबकि असल में किसी पराये को अपना बनाने के लिये जरूरत होती है खुद को थोड़ा सा झुकाने की।
अपने पराये की बात चलते ही हर किसी का ध्यान सबसे पहले अपनी प्यारी बेटियों की तरफ खिंचा चला जाता है। यह जिस घर में भी जाती है उसे किलकारीयों से भर देती है, इन्हें देखते ही हर कोई जहां इन्हें लक्ष्मी का दर्जा देता है वही साथ में यह कहना नही भूलते कि यह तो पराई अमानत है। बेटियां जैसे ही होश संभालती है घर की दहलीज को छोड़ कर जन्म देने वाले माता-पिता के लिये पराई हो जाती है। दुनियावी रिश्ता चाहे कोई भी हो, जिसे हमारा मन एक बार अपना मान लेता है, फिर हमें उस व्यक्ति में कोई कमी दिखाई नही देती। उसके सारे अवगुण भी हमें गुणों जैसे लगने लगते है। परन्तु जब कोई हमारा अपना किसी स्वार्थ के चलते पराया हो जाता है, तो हमें उसमें कमीयां ही कमीयां दिखाई देने लगती है। खुद हम कुछ भी करते रहे लेकिन कोई हमारे साथ थोड़ा सा भी बुरा करता है, तो हमारा मन उसे सदा के लिये त्याग कर पराया बना देता है।
कहने को अपने तो अपने ही होते है, लेकिन कई बार जीवन में किसी छोटी सी घटना के चलते पल भर में अपने सदा के लिये पराये हो जाते है। ऐसे में जब अपनो से रिश्ता टूटता है या वह हमें छोड़ कर चले जाते है तो मन बहुत दुखी होता है, हर आहट पर उनका लौट कर आने का इंतजार रहता है। इससे भी अधिक दुख तो उस समय होता है जब हमारे अपने पास होते हए भी परायों की तरह व्यवहार करना शुरू कर देते है। अपने होकर भी गैरो जैसा व्यवहार मन में तीखे कांटे की तरह चुभता है। भगवान ने ज्ञान और बुद्वि के भंडार के साथ सबसे उत्तम जीवन केवल इंसान को दिया है। लेकिन हम उसको ठीक ढंग से इस्तेमाल करने की बजाए दुनियावी रिश्तों की उधेड़-बुन में अपने परायों के रिश्तो में उलझे रहते है। हमारा अच्छा करना और अच्छा सोचना उस समय तो बिल्कुल बेकार हो जाता है जब हम दूसरों की आलोचना करना शुरू कर देते है।
हम सभी की आस और प्यास एक जैसी ही है। जिसे हम अपना मानते है, हमें उससे यह उम्मीद होती है कि वो हमारे हर सुख-दुख में सदा हमारें अंग-संग खड़ा होगा। लेकिन मसुीबत आते ही सच्चाई सामने आ जाती है। दूसरा कोई जब भी हमारे साथ कछ बुरा करता है उसे तो हम जिंदगी भर याद रखते है, लेकिन जो कुछ हम किसी के साथ करते है उसे अपने मन के आईने में देखने से कतराते है। सारी दुनियां से चाहें हम कुछ भी छिपा ले, लेकिन हमारा मन एक ऐसा दर्पण है, जिससे कोई बात नही छुपती। हमारे हर अच्छे बुरे कर्म को हमारा मन हर समय देखता रहता है। दूसरों को बुरा भला कहना और उनमें कमियां निकालने से पहले जरूरत होती है तो केवल अपने मन की आंखे खोलने की।
जो असल में हमारा अपना है, और हर समय हमें सुख देते हुए हमारी दुखो से रक्षा करता है इंसान उसे अपना बनाना तो दूर उसकी और देखना भी नही चाहता। भगवान जिसे हम अक्सर बैगाना समझते है, उसका अपने भक्त से करीबी रिश्ता तो कोई और हो ही नही सकता। ऋृषि-मुनि तो एक ही बात समझाते है कि राम तो हर इंसान के मन और तन में बसते है। इस बात का सबसे बड़ा सबूत हनुमान जी ने अपनी छाती चीर कर सारी दुनियां को दिखा दिया था। एक बार सच्चे मन से यदि हम भगवान को अपना मान ले तो फिर जमानें की हर टेढ़ी-सीधी राह पर हमें दुनियां के भंवर में भटकने से बचाने के लिये वो खुद ही दौड़े चले आते है। ऋृषि-मुनियों ने तो सदा ही भक्ति के बल पर भगवान को अपना बनाया है। जिस भगवान को हम सारी उंम्र पराया समझते है मन की आंखे खुलते ही वो हमारे सबसे करीब होता है।
जौली अंकल अपने पराये की इस गुथ्थी को सुलझाने के लिये इसी मंत्र पर विश्वास करते है कि जिंदगी एक फूल है और मुहब्बत उसका शहद। इसलिये यदि आप जीवन में सबसे मित्रता न भी कर पाओं तो कोई बात नहीं, परंन्तु दुश्मनी किसी से भी न करो, क्योंकि इंसान चाहे तो अपने छोटे से जीवन में अपने अच्छे कर्मो से अपने पराये का भेद मिटा कर सदियों तक सम्मान पा सकता है।     

रोटी से रिश्ता

अपने बेटे गप्पू को दूर से आते देख मिश्रा जी ने उससे पूछा कि सुबह से कहा गायब हो दिखाई ही नही दे रहे। गप्पू ने कहा, जी कहीं नही, मैं तो बस थोड़ी देर पहले रोटी खाने गया था, वहीं से ही आ रहा  हूँ। अच्छा जरा यह तो बता दो कि अब तुम इतनी जल्दी में कहां भागे जा रहे है? जी मां ने दिन के खाने के लिये बुलाया है, मैं वहीं खाना खाने जा रहा  हूँ। बहत अच्छे, मिश्रा जी ने कहा यदि तुम्हें खाने से फुरसत मिले तो जरा अपना शाम का प्रोग्राम तो हमें बता दो। गप्पू ने कहा जी कुछ खास नही बस एक दोस्त के घर जाना है, उसने खाने के लिये बुलाया है। बचपन से मां-बाप अपने हर बच्चे को यही समझाते है कि खाना कभी भी इस तरह से मत खाओ कि कोई मर्ज हो जाये। इतना सब कुछ समझने के बावजूद भी कुछ लोग इतना अधिक खाते है जैसे वो जीने के लिये नही सिर्फ खाने के लिये ही जी रहे हो। हालिंक कई बार ऐसे लोग अपने साथ-साथ सभी परिवार वालों के लिये भी परेशानी खड़ी कर देते है।
घर की रोटी जैसा तो कोई पकवान हो ही नही सकता, मगर जब कुछ लोगो को कभी-कभार मुफत की बढ़िया सी दावत खाने का मौका मिल जाये ंतो पेट भर जाने पर भी ऐसे लोगो की नीयत नही भरती। कुछ दिन पहले मिश्रा जी के बेटे को भी पड़ोस में शादी के एक उत्सव में खाने का न्योता मिला। वहां गर्मा-गर्म हलवा, पूरी और मख्खन वाले नान बनते देख उससे रहा नही गया। एक के बाद एक न जाने कितने ही तन्दूरी नान उसने वहां खा लिये। अब घर पहुंचते ही पेट दर्द से उसकी जान निकलने लगी। दर्द से कहारते हुए उसके मुंह से एक ही आवाज बार-बार निकल रही थी कि ऐ भगवान या तो मेरे अंदर से नान निकाल दे या मेरी जान निकाल दे, अब यह दर्द और बर्दाशत नही होता।
भगवान ने इंसान और रोटी का बहुत ही अजीब रिश्ता बनाया है। कमाल की बात तो यह है कि आदमी अमीर हो या गरीब जन्म से लेकर जिंदगी के अंतिम क्षणों तक रोटी खाते-खाते न तो इंसान का पेट भरता है और न ही मन। वो बात अलग है कि एक रईस की थाली में एक से एक बढ़िया पकवान परोसे जाते है और एक गरीब मजदूर कभी किसी बड़े घर की झूठन और कभी नमक की डली के साथ सूखी रोटी से अपने पेट की आग को बुझाने का प्रयास करता है। पशु-पक्षीयों से लेकर इंसान तक हर कोई सुबह की रोटी खाते ही रात की रोटी का जुगाड़ बनाने के लिये घर से निकल पड़ता है। रात को जैसे ही रोटी खाकर सोता है, तो सपने में सुबह की रोटी की चिंता सताने लगती है। भगवान ने हमारे जीवन की सभी सुविधाऐं तो हमारे आसपास ही हमें दी है, परन्तु हमें अपने हिस्से की रोटी कमाने के लिये घर-परिवार को छोड़ कर एक शहर से दूसरे शहर और कई बार तो परदेस तक जाना पड़ता है। रोटी कमाने की मजबूरी में इंसान कई बार बरसों तक अपने परिवार के सदस्यों और प्रियजनों की शक्ल तक देखने को तरस जाता है।
जब तक बच्चे मांता पिता पर आश्रित होते है, उस समय तक उन्हें घर के खाने में बीसियों कमियां दिखाई देती है। बच्चो को रोटी की असली कीमत उस दिन मालूम पड़ती है, जब वो अपने परिवार, खासतौर से मां से दूर हो जाते है। अपने हाथो से अनगिनत कमाई हुई दौलत भी उन्हें मां के हाथ की रोटी की मिठास और स्वाद नही दे पाती। जिस दिन से उन्हें रोटी कमाने के लिये खुद हाथ पैर चलाने पड़ते है, उस समय ऐसे लोग हर प्रकार के जायज-नजायज काम यहां तक की पाप करने से भी नही चूकते। यह लोग इस बात की एमहियत को भी भूल जाते कि अधर्म से की हुई कमाई की गिनती तो अधिक हो सकती है, परंतु बरकत ईमानदारी की कमाई में ही होती है। सबसे मीठी रोटी तो वो होती है, जो अपनी मेहनत और पसीने की कमाई से बनती है।
दो वक्त की रोटी कमाने के लिये आदमी दिन रात पागलों की तरह दौड़ता रहता है। कोई इंसान कितना भी कमा ले लेकिन एक समय में दो-चार रोटीयों से अधिक नही खा सकता। इसीलिये शायद कहते है कि जिस इंसान के पास संतुष्टि नहीं वह धनवान होते हुए भी सबसे बड़ा गरीब है, जबकि सन्तुष्ट गरीब अपने आप में बहुत अमीर होता है। इस बात से इंकार नही किया जा सकता कि कई बार भरसक प्रयत्न करने पर भी सफलता नहीं मिलती तो ऐसे में आप फल देने का काम परमात्मा पर छोड़ दें। जो लोग अपनी किसी न किसी कमी के कारण अपने परिवार के लिये अच्छे से रोटी नही कमा पाते वो अक्सर किस्मत को दोष देने लगते है, जबकि सच्ची लगन से मेहनत करने वाले तो किस्मत तक को बदल डालते है। मसला चाहे किसी लक्ष्य को पाने का हो या रोटी कामने का यदि आपके मन में दृढ़ निश्चय व विश्वास है तो आपकी विजय निश्चित है, अगर आपका संकल्प कमजोर है तो आपकी पराजय को कोई नही टाल सकता।
अब मसला चाहे रोटी कमाने का हो या अन्य किसी कार्य का यदि आप हर कार्य खुशी से करेंगे तो कोई भी काम आपको कभी मुश्किल नही लगेगा। रोटी कमाने और खाने के मामले में जौली अंकल का फंडा तो बिल्कुल आईने की तरह साफ है। उनका कहना तो यही है कि रोटी से रिश्ता बनाने के लिये काम तो सभी करते हैं लेकिन सफल वही होता है जिसका अंदाज सबसे अलग होता है।   

अनहोनी की चिंता

कुछ समय पहले की बात है कि एक सेठ जी ने अपने समय के एक बहुत ही महान संत को पूजा-पाठ और प्रवचन करने के लिये अपने घर पर आमत्रिंत किया। उस धनी सेठ को आदर-सत्कार देते हुए संत जी ने उसे अपने आसन के पास ही बैठने के लिये स्थान दे दिया। जैसा कि आमतौर पर हम सभी के साथ होता है कि हमारा मन पूजा पाठ के समय कभी गुजरे हुए पलों को लेकर और कभी भविष्य की चिंता में खो जाता है। ठीक उसी तरह पूजा पाठ शुरू होते ही यह सेठ जी भी किसी गहरी सोच में डूब गये। संत जी ने सेठ को सोते देख अपनी बात बीच में रोक कर उनसे पूछा कि क्या आप सो रहे हैे? सेठ जी घबरा कर बोले नही तो, किस ने कहा कि मैं सो रहा  हूँ। मैं तो बहुत ही ध्यान लगा कर आपके प्रवचन सुन रहा  हूँ। कुछ पल बीतने पर यही सब कुछ फिर हुआ। लेकिन वो सेठ हर बार इस बात से इंकार कर देता कि वो सो रहा है। अगली बार जब वो फिर गहरी नींद में सो गया तो संत जी ने उसे जोर से झटका देते हुए पूछा कि सेठ जी जिंदा हाें क्या? सेठ जी पहले से भी अधिक हड़बडा कर बोले बिल्कुल नही, कौन कहता है। यह सुनते ही पूजा-पाठ सुनने आऐ और सेठ जी तरह चिंता में डूबे कई लोगो की जोर से हंसी छूट गई।
आम आदमी को हर दिन बढ़ती मंहगाई की चिंता, नेताओ को चुनावों में अधिक से अधिक मत पाने की चिंता, चुनाव जीतने के बाद मंत्री पद मिलने की ंचिंता, मां को बेटी के लिये अच्छे वर की चिंता तो बाप को अपने बेटे को पढ़ा-लिखा कर किसी ऊंचे पद पर नौकरी दिलवाने की चिंता। इन सब चिंताओ से बढ़ कर हमें एक ंचिंता यह सताती है कि हमारे साथ कुछ भी ऐसी अनहोनी तो बिल्कुल न हो जो दूसरों के साथ हो रही है। असल में अनहोनी कुछ है ही नही, जो कुछ भी इस संसार में होता है वो सब भगवान की इच्छा से ही होता है। लोभवश हम सभी को हर समय कोई न कोई ऐसी चिंता परेशान करती रहती है कि जो कुछ हमारे मन में है या जो कुछ हमारा परिवार चाहता है वो सब कुछ हमें मिल जायें। परन्तु मन के किसी कोने में यही चिंता बनी रहती है कि पता नही हमारी यह मंशा पूरा होगी की नही। ऐसे में हम यह भी भूल जाते है कि केवल अपने लिए ही सब कुछ पाने की इच्छा करने वाला स्वार्थी कहलाता है।
आम आदमी से ज्ञानी लोगों तक हर कोई इस बात को अच्छी तरह से जानते हुए कि चिंता करने से कभी किसी सम्सयां का हल नही मिलता बल्कि चिंता आदमी को चिता के और करीब ले जाती है। फिर भी हम खुद को चिंता से दूर नही रख पाते। इस का एक मात्र कारण यह है कि सारा संसार प्रभु की इच्छा अनुसार ही चल रहा है लेकिन हम अपनी सभी इच्छाओं को अपनी मन मर्जी मुताबिक पूरा करवाना चाहते है। हम अक्सर अपनी कमीयों के चलते अपने वर्तमान को कभी बीते हुए समय के हादसों से जोड़ कर और कभी आने वाले पलों का समय से पहले रहस्य जानने के प्रयास में अपना सारा जीवन व्यर्थ्र की ंचिंता में ही खत्म कर देते है। है। हमें किसी भी हाल में न तो बहुत खुश और न ही दुखी होना चाहिए, क्योंकि ये सब तो भाग्य की देन है। ठीक इसी तरह हर इंसान को लाभ-हानि, यश-अपयश, मान-अपमान अपने नसीब से ही मिलता है, ंचिंता करने से हम उसमें कमी या बढ़ोतरी नही कर सकते।
उंम्र बढ़ने के साथ हम में से यदि किसी को कोई शरीरिक रोग लग जाये तो हमें सबसे पहले मौत की चिंता सताने लगती है। अधिकाश: लोग मृत्यु जैसी कड़वी सच्चाई को झुठला कर अच्छी और लंबी जिंदगी जीना चाहते है लेकिन हैरानगी की बात तो यह है कि न तो कोई बूढ़ा होना चाहता है और न ही कोई मरना चाहता है। जो लोग मृत्यु से भयभीत और ंचिंतित होते हैं वो जीवन के महत्व को क्या समझेगे? इस सच्चाई को झुठलाना भी कठिन है कि इस प्रकार की इच्छाऐं रखने वाले कभी भी अपने जीवन काल में अच्छे कर्म कर ही नही सकते।
धर्म की राह पर चलने वाले सज्जन पुरष सदैव वर्तमान मे जीते है, ऐसे लोगो का जनसाधारण को यही सदेंश होता है कि जो कुछ हमारे जीवन में हो रहा है वो प्रभु की इच्छा से ही होता है। हमें सदा ही अपना कर्म बाखूबी निभाते रहना चहिये। फल की चिंता करना व्यर्थ है क्योंकि फल देना तो भगवान के हाथ में है। जो कुछ हमें मिलता है वो हमारी मेहनत का फल नही भगवान की रहमत का नतीजा होता है। हमें उस समय तक कर्म करते रहना चहिये जब तक कि उसकी रहमत न हो जायें। परन्तु जब हमें कोई ऐसी अच्छी ज्ञान-ध्यान की बाते समझाता है तो हमारा मन उसको ग्रहण करने की बजाए दुनियां के सुखो और दुखो की चिंता में खो जाता है। गृहस्थ जीवन के उतार-चढ़ाव की ंचिंताओं से बिना विचलित हुए विपरीत परिस्थितियों में जो जीना सीख लेता है वहीं धैर्यशील कहलाता है। सच्ची साधना यही है कि हम भूतकाल और भविष्य की चिंताओं को मिटा कर वर्तमान में जीना सीखे, क्योंकि जो बीत चुका है और जो आने वाला है, उसकी चिंता करना व्यर्थ है।
जीवन में यदि चिंता से मुक्त होकर मानसिक शंति का आनंद प्राप्त करना है तो कभी भी मन को व्यर्थ की उलझनों में मत फंसने दो। आप कहेगें कि यह सब कुछ कहने में जितना आसान लग रहा है व्यवहार में लाना उतना ही कठिन है। ऐसे में जौली अंकल एक छोटी सी रहस्य की बात आप से कहना चाहते है कि जीवन में कभी भी आशा न छोड़े, आशा एक ऐसा पथ है जा जीवनभर आपको गतिशील और चिंता मुक्त बनाए रखता है।  

नजरियां

एक बार दो कुत्ते बैठे आपस में बात कर रहे थे। पहले कुत्ते ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे मालिक हमारे लिए भगवान का दूसरा रूप है। दूसरे कुत्ते ने हैरान होते हुए कहा, आज तू कैसी बहकी-बहकी बातें कर रहा है? यह अचानक तुझे ऐसा क्यों लगने लगा? पहले वाले ने बड़ी ही नम्रंता से जवाब दिया कि हमारे मालिक सुबह-शाम हमें अच्छा खाना देते है, हमें सैर करवाने के लिए सुंदर से पार्क में लेकर जाते है। जब कभी हम बीमार हो जाते है, तो हमारा अच्छे तरीके से इलाज करवाते है। दूसरे कुत्ते ने उसकी बात को बीच में ही काटते हुए कहा, यह लोग हमारे लिए यह सब कुछ इस लिए करते है, क्योंकि हम इनके भगवान है। पहले कुत्ते ने मायूस होते हुए कहा भैया यह तो अपनी-अपनी समझ और नजरिये की बात है।
ऐसा ही कुछ नजरियां है हमारे देश की सशक्त नेता मेनका गांधी का। उन्हें देश के हर जानवर की ंचिंता तो दिन रात सताती रहती है। यह अच्छी बात है कि वो किसी भी जानवरों के दुख दर्द को समझते हुए उन्हें कभी भी दुखी नही देख सकती। लेकिन इसे किस प्रकार की इंसानयित कहेगे कि इंसानों को तड़पता छोड़ उन्हें सिर्फ जानवरों पर ही तरस क्यों आता है? आजकल तो र्प्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा अन्य जानवरों के साथ गिद्वो को बचाने की मुहिम भी शुरू की गई है। उनका मानना है कि गिद्व मुद्र्वा जानवरों को खाकर र्प्यावरण को स्वच्छ बनाते है। सरकार को उनकी प्रजति के लुप्त होने की ंचिंता भी अभी से सताने लगी है। गिद्वों के घोंसलों तथा उनके प्राकृतिक वास की सुरक्षा भी सरकार सुनिश्चित करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही। इसी तरह के मुद्वे उछाल कर अन्य कई पार्टीयां भी अपनी चुनावी रोटीयां सेकने लगते है।
दूर-दराज की बात तो छोड़ो महानगरो में ही अनेको ऐसे हादसे हो चुके है कि कुछ मांसाहारी कुत्ते बच्चो को नोच-नोच कर मार डालते है। छोटे बच्चों के साथ कई बार बड़े बर्जुग को भी गाय, भैंस, बैल और अन्य बेलगाम जानवर लहुलुहान कर देते है। ऐसे हमलों में घायल हुए अनेक लोगो को अपनी जान से हाथ तक धोना पड़ता है। कुछ बदनसीब इस तरह की चोट लगने के कारण उंम्र भर के लिए विकलांगों वाला जीवन व्यतीत जीने को मजबूर हो जाते है। यह सच्चाई किसी से छिपी हुई नही है कि जब कभी किसी अमीर आदमी के साथ कोई हादसा होता है तो सभी विभागो की सरकारी मशीनरी एक दम से हरकत में आ जाती है। इसके उलट जब किसी कमजोर या गरीब आदमी पर कोई मसुीबत आती है तो उसकी मदद के लिये कोई एक भी हाथ आगे नही आता।
देश की राजधानी दिल्ली की सड़को पर मौत बरपाती ब्लू लाईन बसें बरसों से सैंकड़ो घरों के चिराग बुझा कर अभी भी लगातार कहर ढा रही है। परिवार के लिये रोजी रोटी की तलाश में सुबह घर से निकले लोग कई बार जीवन में कभी अपने घर नही लौट पाते। कभी कड़कती ठंड और कभी गर्मी से बेहाल होने के कारण हर साल हजारों लोग सड़क किनारे दम तोड़ देते है। दुर्घटना में घायल न जानें कितने ही लोग सिर्फ इस लिए भगवान को प्यारे हो जाते है क्योंकि उन्हें समय पर उपचार नही मिल पाता। घटना स्थलों पर सैकड़ो लोगों की भीड़ मे से कोई भी अक्सर जख्मी को बचाने के लिए पुलिस के डंडे के डर से आगे नही आ पाते।
यदि कोई हिम्मत करके घायल को अस्पताल तक पहुंचा भी देता है तो अस्पताल वाले इलाज शुरू करने से पहले उसकी जान की परवाह किये बिना पुलिस फाईल बनाने में घंटो का समय लगा देते है। आज जनसाधारण घायलों की मदद करने से इसलिए भी घबराता है क्योंकि उसके बाद बरसों तक पुलिस वाले उन्हें बार-बार थाने बुला कर परेशान करती है। कई मामलों में तो यहां तक देखने को मिला है, कि पुलिस वाले घायल व्यक्ति को अपने-अपने इलाके के कार्यक्षेत्र का झगड़ा बता कर घायल और लवारिस आदमी को मरने के लिए सड़क पर ही छोड़ देते है। ऐसे में सरकारी बाबू भी अपनी नौकरी को बचाए रखने के लिए मामले को रफा दफा करने में ही अपनी भलाई समझते है।
जानवरों से प्यार करना और उनकी देखभाल करना एक बहुत ही नेक और पुण्य का काम है। यदि इसी के साथ सरकार का थोड़ा सा प्यार-दुलार देश के गरीब और लाचार इंसानो को भी मिल जाए तो हर बरस हजारों-लाखों जाने बचाई जा सकती है। वैसे भी महापुरषो का मानना है कि नर सेवा नरायण सेवा होती है। इस मुद्दे पर जौली अंकल की आत्मा से तो यही आवाज निकलती है कि किसी घायल या जरूरतमंद की मदद ना करके अपनी राह पकड़ लेना भी किसी अपराध से कम नही होता। हम सभी का हर चीज को देखने का नजरियां अलग-अलग हो सकता है, परन्तु जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई जिसे हम भूलते जा रहे है वो तो यह है कि दूसरों से यदि आप अच्छा व्यवहार चाहते हैं तो फिर खुद्व भी अच्छा व्यवहार करना सीखिए।      

हैरान-परेशान

एक बार दो आदमी मर कर जब स्वर्ग में पहुंचे तो पहले आदमी ने दूसरे से पूछा कि तुम तो अभी देखने में भले चंगे लग रहे हो फिर अचानक यहां कैसे पहुंच गये? उसने कहा कि मैं तो अपने जीवन की सबसे बड़ी हैरानगी के कारण मारा गया। जब विस्तार से इस बारे में जानने की कोशिश की तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले मैने अपने घर में अपनी पत्नी को किसी पराये आदमी के साथ बैठे देखा था। लेकिन मुझे उस समय बहुत हैरानगी हुई जब मैने सारा घर छान मारा लेकिन मुझे वो आदमी कहीं नही मिला। इसी हैरानगी के चलते मेरी हार्ट अटैक से मौत हो गई। अब पहले आदमी ने अपनी मौत का रहस्य बताते हुए कहा कि मैं तो तुम्हारी इसी बेवकूफ भरी परेशानी के कारण मारा गया  हूँ क्योंकि तुम्हारे शक्की स्वभाव और गुस्से से डरते हुए तुम्हारी पत्नी ने मुझे फ्रिज के अंदर छिपने को कह दिया था। अब लगातार इतनी ठंड की परेशानी मुझ से बर्दाशत नही हो पाई और मुझे दुनियां को समय से पहले ही अलविदा कहना पड़ा। पागल आदमी अगर तूने एक बार फ्रिज को खोल कर देख लिया होता तो आज भी हम दोनो जिंदा होते।
हैरानगी और परेशानी की बात करे तो आम आदमी को यह दोनों तोहफे देने में सबसे बड़ा हाथ समाचार पत्रो का है। आजकल आप सुबह-सुबह कोई भी समाचार पत्र उठा कर देखो तो आपको उसमें दूर-दूर तक हमें सुकून देने वाली कोई खबर दिखाई नही देती। जी हां अब आप सोच रहे होगे कि यदि समाचार पत्र में कोई अच्छी खबर नही होती तो उसमें क्या पकोड़े होते है? अजी जनाब यदि सुबह-सुबह गर्मा-गर्म पकोड़े भी खाने को मिल जाये ंतो इससे अच्छी बात क्या होगी? परन्तु हमारे समाचार पत्र तो एक से बढ़ कर एक हैरान और परेशान करने वाली खबरे ले कर आते है। एक खबर जहां किसी को थोड़ा बहुत हैरान करती है, वही उसी खबर से कुछ लोग परेशान हो उटते है। आजकल कई बार तो यह हैरानगी होती है कि जहां कुछ समय पहले तक लाखो रूप्ये के घोटलो से जनता महीनों हैरान रहती थी, आज नेताओ द्वारा करोड़ो रूप्ये के घपले करने पर भी जनता को कोई परेशानी नही होती। हां उस समय देशवासीयों को जरूर थोड़ी हैरानगी और परेशानी होती है जब घपलों में लिप्त होने के सारे सबूत मिलने के बावजूद भी हमारे नेता बिल्कुल पाक साफ घोषित करके पहले से भी बड़े मंत्री पद पर सुशोभित हो जाते है।
आजकल कोई समाचार पत्र कितनी ही बड़ी और झटके देने वाली खबर क्यूं न छाप ले, लेकिन देशवासीओ की याददाश्त चंद ही दिनों में धूमिल पड़ने लगती है। लोगो की ऐसी सोच शायद इसलिये बन गई है क्योंकि हर कोई जानता है कि सड़क पर चलते एक जेब काटने वाले के लिये तो हमारे यहां हर प्रकार का कानून और सजा का प्रवाधान है, लेकिन जनता की गाढ़ी कमाई से अरबो रूप्ये का हेर-फेर करने वाले नेताओ के सामने कानून खुद को लाचार और बेबस पाता है।
ऐसा ही कुछ दिन पहले उस समय हुआ जब एक गरीब मां-बाप के बेटे बराक औबामा, जो अब अमरीका के राष्ट्रपति बन चुके है। उन्हें उनके सैक्ट्री ने उठा कर यह बताया कि उन्हें नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया है तो उनके साथ-साथ पूरा वाइट हाऊस हैरान हो गया। जैसे ही मीडियां ने इस खबर को टी,वी, के माध्यम से सारी दुनियां तक पहुंचाया तो कई देशो के बड़े-बड़े नेता परेशान हो उठे, कि चंद दिनों में ही औबामा साहब ने ऐसा कौन सा करशिमा कर दिखाया है कि उन्हें यह दुनियां का इतना बड़ा पुरस्कार दिया जा रहा है।
छोटे बच्चो की कल तक नटखट और छोटी-छोटी शरारते जहां हमें पहलें थोड़ा बहुत हैरान करती थी, आज परेशानी का कारण बनती जा रही है। आज जिस किसी को देख लो फिर चाहे वो गरीब हो या दौलत के ढ़ेर पर बैठा कोई सेठ हर कोई जिंदगी से परेशान ही दिखाई देता है। इसका एक खास कारण है कि आज समाज, राष्ट्र व विश्व में लोगो के चरित्र का गिरना। दुनियां की सबसे जटिल समस्याओं का एकमात्र हल है चरित्र। चरित्र बिगड़ जाने पर किसी की कोई प्रतिष्ठा बाकी नही रहती।
छोटी-छोटी जीवन की रूकावटो से परेशान होने की बजाए हिम्मत से आगे बढ़ना और दुखों को हंसी से झेलना ही जिंदगी है। जौली अंकल रोजमर्रा की जिंदगी की हैरानी-परेशानी से बचने के लिए केवल एक ही बात में विश्वास करते है कि यदि आप एक क्षण खुश रहते है तो इससे मेरे अगले क्षण में भी आपके खुश होने की संभावना बढ़ जाती है।  

कच्चा - पक्का

बरसों बाद जब मिश्रा जी के घर पोता पैदा हुआ तो उन्होने पूरे मुहल्ले के लिये एक शानदार दावत का आयोजन कर डाला। गली मुहल्ले के बाकी सभी लोगो के साथ वीरू भी दावत का लुत्फ लेने वहां पहुंच गया। पार्टी में वीरू को एक के बाद एक तेजी से पैग चढ़ाते देख उसके खास दोस्त ने उससे कहा कि तुम तो कई दिनों से कह रहे थे, कि तुमने दारू पीना छोड़ दिया है। आज फिर तुम्हें क्या हो गया, कि तुम तो बिना सोचे समझे पैग पर पैग पीये जा रहे हो। वीरू जोकि अब तक नशे में चूर हो चुका था, अपनी लड़खड़ाती आवाज में बोला, यार अभी तो मैने सिर्फ अपने पैसो की पीनी बंद की है, और फिर आज तो इतनी बड़ी खुशी का मौका है, ऐसे में बिना दारू के क्या मजा आयेगा। बात चाहे दारू की हो, बीड़ी-सिगरेट अथवा अन्य किसी नशे की। नशा करने वाले सैकड़ों बार कभी अपनी बीवी-बच्चो, कभी दोस्तो या घरवालों के कहने पर दुबारा नशा न करने की अनगिनत पक्की कसमें खाते है, लेकिन कुछ ही दिनों में सभी कसमें रेत से बनी कच्ची दीवार की तरह ढह जाती है।
ऐसे में जब कभी कोई इन्हें इनके द्वारा खाई हुई कसमों को याद करवाने की गलती करता है तो यह अपना आपा खो कर क्रोधित हो जाते है। उस समय इन्हें इतना भी ध्यान नही रहता कि क्रोध करने से सिर्फ हमारा स्वभाव ही नही बिगड़ता, बल्कि हमारे घर परिवार के साथ और भी बहुत कुछ बिगड़ जाता है। अब बात चाहें कच्चे फल की हो या मिट्टी से बने किसी बर्तन की, जब तब दोनो पक कर तैयार नही हो जाते तब तक कोई भी कद्रदान इनकी और आंख उठा कर भी देखता। मिट्टी के बर्तन बनाने वाला कारीगर चाहे कितना ही खूबसूरत बर्तन क्यूं न बना ले, परन्तु कोई भी समझदार खरीददार उसे उस समय तक उसकी कोई भी कीमत नही देता जब तक वो पक कर तैयार न हो जायें। ठीक इसी तरह जो आदमी अपनी जुबान से तो बड़ी-बड़ी बाते करते है परन्तु वास्तविक जीवन में उनका व्यवाहर बिल्कुल उसके उल्ट होता है, ऐसे लोगो को पीर फकीर कच्चा इंसान कहते है। कच्चे इंसान की छवि भी समाज में कच्चे फल की तरह की तरह ही होती है, जिसे कोई भी पंसद नही करता।
कच्चे लोगो में आत्मविश्वास की कमी के चलते यह पल भर में अपने सहयोगीयों के विचारो के साथ ही अपनी मनोदशा बदल लेते है। कच्चे मन की प्रविृत वाले लोग ढ़ोगी साधू-संतो की लच्छेदार बातो से बहुत जल्द भ्रमिृंत हो जाते है। लेकिन भगवान से पक्के तोर से जुड़ चुके भक्तो के विश्वास को डांवाडौल करना ऐसे पाखडिंयो के लिये मुमकिन नही हो पाता। समाज में रहने वाला कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की कच्ची सोच के लोगो के साथ किसी प्रकार का रिश्ता रखना तो दूर उनके ऊपर किसी तरह से भी भरोसा नही कर पाता। भगवान के प्रति कच्ची सोच रखने वाले क्या जाने कि मन को पूर्ण रूप से भगवान के प्रति समर्पित करने से ही उसके करीब पहुंचा जा सकता है।
एक बार जिस इंसान के तार पक्के तौर से भगवान के चरणों से जुड़ जाते है फिर उन्हें भगवान के प्रति आर्कषण की शक्ति लगातार मिलती रहती है। सच्चा भक्त जो भगवान की भक्ति के रस में पूर्ण रूप से पक चुका होता है वो कभी भी छोटे मोटे दुखों से घबरा कर दुखी नही होता। ऐसे भक्तो को यह पक्का विश्वास होता है कि ईश्वर का स्मरण करने से जहां एक और हमारे दुख खत्म होते है वही दूसरी और हमारी शांति व खुशी का खाता बढ़ जाता है और उन्हें भूल जाने से यह खाता घटने लगता है। हर क्षेत्र में सफलता प्राप्ती की तरह भगवान के प्रति अपने कच्चे मन को पक्का बनाने की शुरूआत भी लडखडहाट से ही शुरू होती है परन्तु इससे घबराने की जगह अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा करने से ही मंजिल मिल पाती है।
यह सच है कि धर्म की राह पर चलते हुए हमें कई बार भरसक प्रयत्न करने पर भी सफलता नहीं मिलती तो ऐसे में हमें सम्पूर्ण विश्वास रखते हुए उस कार्य का फल परमात्मा पर छोड़ देना चहिये। विद्वान लोग तो सदा ही एक बात कहते है कि ईमानदारी और परिश्रम के फल को पकने में जरूर थोड़ा वक्त लगता है, परंतु जब पक कर तैयार होता है तो वो बहुत ही मीठा होता है। पूर्ण विश्वास और पक्के मन वाले यह अच्छी तरह से जानते है कि आत्मविश्वास का अर्थ होता है, अपने काम में अटूट श्रद्वा। अब यदि आप अपना हर कार्य कच्चे मन से करने की बजाए पूरी लगन और खुशी से करना शुरू कर दे तो आपको कोई भी कार्य मुश्किल नही लगेगा। किसी भी महान कार्य को अंजाम देने के लिए आधे-अधूरे मन से करने की बजाए उंमग-उत्साह को सदैव अपना साथी बनाइये, फिर आप पायेगे कि किसी भी कार्य में सफलता पाने से आपको कोई नही रोक सकता।
कच्ची पक्की बातो की बात लिखते हुए जौली अंकल की कलम यही कहना चाह रही है कि ऐसा लिखने का क्या फायदा जो हर किसी को झूठा लगे। अब यदि आप अपने सभी दुखों परेशानीओ से छुटकारा पाना चाहते है तो सच्चे मन से परमात्मा के साथ जुड़ने का प्रयत्न करे क्योकि किसी अन्य को दिल देने से आपका दिल टूट सकता है, किन्तु परमात्मा को दिल देने से आपका दिल कच्चा नही बल्कि और अधिक मजबूत एवं पक्का होता है।   

मन की भावना

एक बार दो दोस्त मंन्दिर में गये और दोनो ने भगवान से एक-एक वरदान मांगा। पहले दोस्त ने कहा कि भगवान मुझे दुनियॉ का सबसे खूबसूरत इंन्सान बना दो। दूसरे दोस्त ने देखा कि उसका दोस्त तो सच में बहुत ही सुन्दर बन गया है, उसने भगवान से अपने लिये वरदान मांगा कि मेरे इस दोस्त को पहले जैसा ही बदसूरत बना दो। अक्सर आपने आटो रिक्शा या किसी न किसी ट्र्रक के पीछे यह लिखा हुआ जरूर पढ़ा होगा कि आजकल लोग अपने दुखो से कम और दूसरे के सुखो से अधिक परेशान है। अब आप सोचेगे कि कुछ लोगो की इस प्रकार की घटिया सोच का कारण क्या हो सकता है? इसी के साथ यह बात भी साबित हो जाती है कि यह जरूरी नही की सारा ज्ञान हमें केवल अच्छी पुस्तको से ही मिल सकता है, हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से भी बहुत कुछ सीख सकते है। अक्कलमंद लोग इसीलिये अपनी आखें और कान सदा खुले रखते है कि न जाने ज्ञान की किरण कब और कहां से मिल जाए। थोड़ा गौर करे तो यही समझ आता है कि यह सब कुछ इंन्सान के मन की भावना के ऊपर निर्भर करता है। इसी कारण से शायद आज हम भगवान ध्दारा दिए हुए हर प्रकार के अनमोल सुखो को भुला कर भी दुखी रहते है। ऐसा करते समय हम यह भी भूल जाते है कि जो दूसरों के लिए गव खोदता है वह खुद ही एक दिन उसमें गिर जाता है।
मन की भावना से जुड़ा हुआ एक बहुत सी रोचक किस्सा आपको बताता  हूँ। कुछ अरसा पहले शहर के बहुत ही प्रसिद्द जाने-माने दानी सेठ जी मंदिर गये, तो वहां पूजा शुरू करते ही उनकी तबीयत बुरी तरह से खराब हो गई। जल्द से उन्हे अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया गया। कुछ दिन बीतने के बाद जब सेठ जी बिल्कुल तन्दरुस्त हो गये तो उन्होने फिर से मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करने की इच्छा जताई। लेकिन सभी घर वालो को हैरानगी उस समय हुई जब सेठ जी की तबीयत फिर से पहले की तरह ही बिगड़ने लगी। सब लोग एक ही बात कह रहे थे कि मंदिर में जाते ही हर किसी के मन को शांति मिलती है, लेकिन सेठ जी के साथ ऐसा न जानें क्यूं हो रहा है? उनके घर वाले भी इस बात से काफी चिंतित हो गए कि आखिर मंदिर में ऐसा क्या है, जो सेठ जी वहां जाते ही बुरी तरह से बीमार हो जाते है? देश के अनेको विशेषज्ञ डॉक्टर और हकीम कुछ भी कर पाने में अपनी असमर्था जाहिर कर रहे थे। कई जादू-टोना करने वाले और तांत्रिंको का भी सहारा लिया गया, लेकिन कहीं से भी न तो कुछ उन्मीद की किरण नजर आ रही थी न ही इस सम्सयां का कोई हल मिल पा रहा था।
एक दिन अचानक संत स्वभाव के एक साधू सेठ जी के घर पर भिक्षा लेने के लिये आए। घर के लोगो को गहरी चिंन्ता में डूबा देख उन्होने परेशानी का कारण जानना चाहा। सेठ जी के बेटे ने साधू के चेहरे पर चमकते नूर से प्रभावित होकर उन्हें भारी मन से अपनी पिता की दुखभरी सारी व्यथा सुना दी। साधू महाराज ने कुछ पल ध्यान लगा कर इस परेशानी की गहराई को नापने की कोशिश की। कुछ देर बाद उस साधू ने ंबिल्कुल अकेले में उस मंदिर के पडिंत से मिलने की इच्छा जताई। कुछ ही देर में घरवालों ने दोनो की मुलाकात करवा दी गई। घर के सभी सदस्य साधू के इस व्यवहार को बहुत ही अजीब सा मान रहे थे। मंदिर के पंडित जी से बात करने के बाद साधू महाराज ने घरवालो को बताया कि समस्या का हल तो मिल गया है, लेकिन आप यह वादा करो कि आप मदिंर के पंडित जी से इस बारे में कोई जिक्र नही करेगे। मेरा यह दावा है, कि अब आपके पिता चाहे मंदिर या कही भी और जाये उनको कोई तकलीफ नही होगी।
सेठ जी के परिवार वालो के बार-बार अग्राह करने पर उस साधू ने उन्हें बताया कि जब कुछ अरसा पहले आपकी माता जी का देहान्त हुआ था तो आपने मंदिर में धर्म कर्म के कार्यो के इलावा पंडित जी और उनके बच्चो के लिये बहुत सारी धन-दोलत और कीमती समान दान में दिया था। बस उसी दिन से आपके पंडित जी के मन में लालच के कारण यह बात घर कर गई कि जिस दिन सेठ जी की मौत होगी उस दिन तो पहले से भी बहुत अधिक मोटी कमाई होगी। सेठ जी को देखते ही उस पंडित के मन में उनकी मौत की भावना का विचार जाग उठता हैं। आपके यह चहेते पंडित हर दिन बड़ी ही बेसब्री से आपके पिता की मौत का इंन्तजार कर रहे है।
पंडित जी से उनके मन की सारी बात सुनने के बाद मैने उनको यह समझाने का प्रयास किया है कि लालच की लालसा रखने वाले को जीवन में कभी सुख नही मिलता। बार-बार हाथ फैलाने वाला सारा जीवन दीन बन कर रह जाता हैं। समय से पहले और मुक्द्दर से अधिक कभी किसी को कुछ नही मिला है और न ही कोई दे सकता है। जो कुछ तुम्हारे भाग्य में है, उसे दुनियॉ की कोई ताकत तुम से छीन नही सकती और जिस चीज पर तुम्हारा कोई हक नही है, वो लाख चाहने पर भी तुम्हें प्राप्त नही हो सकती। मैं उम्मीद करता  हूँ कि मेरी यह सारी बाते आपके पंडित जी को बहुत अच्छी तरह से समझ आ गई है। अब पंडित जी के मन की भावना बिल्कुल साफ और पवित्र हो गई है, और उन्होने आपके पिता के प्रति अपनी हीन भावना के लिये आप सभी से क्षमा याजना भी की है।
जौली अंकल के मन की भावना तो यही कहती है कि अपनी जरूरत के लिए धन कमाना अच्छी बात है, किंतु धन-दौलत जमा करने की भूख को कोई भी ठीक नही मानता। वैसे भी दुनियॉ की सबसे बड़ी अमीरी धन नहीं है बल्कि परित्याग हे। इसीलिये आप सदा अपने मन में सदैव उच्च कोटि के विचारो को ही स्थान दे, इसी से आपको हर प्रकार के सुख मिलेगे और आपके मन की भावना पवित्र रहेगी।